संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक सूत्रों से ज्ञात हुआ कि महामंत्री प्रदेश कांग्रेस बालकृष्ण ने भाजपा विधायक चंदन राम दास पर 9 जनवरी 2021 को अणा गांव में वाद्य यंत्र बांटकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए लिखित पत्र चुनाव आयोग को भेजा जिसके अनुसार चंदन राम दास पर एक सार्वजनिक समारोह में ग्रामीणों को तबला हारमोनियम आदि वाद्य यंत्र बांटकर वोटरों को आकर्षित करने की बात कही इस शिकायती पत्र पर आयोग ने विधायक दास को नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/15_04_2021-achar_sanhita_21561649.jpg)
मामला संज्ञान में आने पर नोटिस का जवाब दिया जाएगा यह कहकर विधायक दास ने कहा कि यह शिकायत वर्ष 2021 की है हो सकता है उस दिन अणा गांव में होंगे परंतु उस वक्त चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता नहीं लगाई गई थी , उन्हें ज्ञात नहीं है कि कांग्रेसी नेता किस आधार पर शिकायती पत्र दे रहे हैं वही उनके द्वारा बताया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मामले में विधायक की शिकायत दर्ज हुई थी ,दास को नोटिस भेजा गया था 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है ,यदि जवाब नहीं आया तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी वहीं कांग्रेसी नेता के द्वारा बताया गया कि वास्तव में 9 जनवरी 2022 को ही शिकायत दर्ज करना चाहते थे परंतु जल्दबाजी में 2022 की जगह त्रुटि के कारण वर्ष 2021 लिख दिया गया विधायक ने इस गलती को पकड़ उन्हें घेरा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/21_09_2021-code_of_conduct_22040772.jpg)
एवम हल्द्वानी का एक मामला और संज्ञान में आया कांग्रेस पार्टी के विधायक की दावेदारी कर रहे कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश द्वारा सोमवार को बाजार क्षेत्र में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के दौरान आचार संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन करने पर 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/Aachar-sanhita-notice.jpg)
सूत्रों के अनुसार एक मामला आचार संहिता का हल्द्वानी जनपद नैनीताल में भी आयोग की ओर से मंगल पड़ाव स्थित आंचल के सहायक निदेशक को सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन न करने पर भाजपा के कमलेश चंदोला को जग्गी बंग्गर हल्दुचौड में 5 से अधिक लोगों के साथ जन संपर्क करने पर काबीना मंत्री बंशीधर भगत के जनसंपर्क अधिकारी अमन वर्मा एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कबडबाल बेल बसानी गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने पर नोटिस भेजा गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595