संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा सरकार की ओर से बुधवार को हल्द्वानी स्टेडियम में आयोजित किए गए राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार सरकारी मशीनरी का सरेआम दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना कार्यक्रम जो 9 नवंबर को होने चाहिए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-25.jpg)
थे उन्हें 1 दिन बाद मनाया गया। इस सरकार को यदि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी थी तो वह पहले ऋषिकेश में बनी शहीद स्मारक को नहीं तोड़ते। इसी सरकार ने पहले ऋषिकेश के शहीद स्मारक को अतिक्रमण का नाम देते हुए तोड़ा था आज चुनाव को देखते हुए शहीदों को नमन करने का ढकोसला कर रही है। जनता के सामने झूठे प्रलोभन और घोषणाएं कर रहे हैं। इसमें भी सरकार ने सरकारी मशीनरी का सरेआम दुरुपयोग किया। कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करते हुए स्कूलों से बच्चों को कार्यक्रम में जबरन बुलाया गया। इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी किया गया। बच्चों को कार्यक्रम में लाने को स्कूलों के लिए लक्ष्य बांध दिए गए। पूरे प्रदेश में होर्डिंग लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहाया जा रहा है।
दीपक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साढे 4 सालों में कोई ऐसा विकास कार्य नहीं किया जिसका वह जनता को जवाब दे सके। प्रदेश में युवा बेरोजगार नौकरी की तलाश के लिए भटक रहे हैं। युवाओं को सामने अब अंधकार ही नजर आ रहा है। महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ ही सरसों तेल व रिफाइंड समेत अन्य खाद्य सामग्रियां आम आदमी की पहुंच से लगातार बाहर होती जा रही हैं। कांग्रेस के समय में प्रदेश भर में जितनी भी कंपनियां स्थापित की गई थी अब वह इस भाजपा राज में छोड़ छोड़ कर वापस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां सरकार सिर्फ जनता के साथ छलावा कर सकती है। आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को बड़ा सबक सिखाने जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595