भाजपा कोटाबाग मंडल महामंत्री व मंत्री को रोडवेज बस ने रौंदा, दोनों नेताओं की मौत

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल – ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी/कालाढूंगी। सूत्रों के अनुसार कालाढूंगी क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने कार सवार भाजपा कोटाबाग मंडल महामंत्री तथा मंत्री को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों नेताओं की दर्दनाक मौत हो गयी। बस ने एक अन्य कार व बाइक को भी टक्कर मारकर तीन लोगों को घायल किया है। दोनों भाजपा नेता विजय संकल्प यात्रा से वापस घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बशीधर भगत समेत तमाम बीजेपी नेताओं और स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली के ठगो का हल्द्वानी बना आपराधिक वारदातों का अड्डा आखिर ज़िम्मेदार ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुरी गेट कमोला निवासी कोटाबाग भाजपा के मंडल महामंत्री 40 वर्षीय जगदीश गुर्राे तथा कोटाबाग भाजपा मण्डल के मंत्री 35 वर्षीय सुमित चौहान शनिवार को बैलपड़ाव पहुंची भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने गए थे। देर शाम वह वापस आल्टो कार संख्या यूके 02-5181 से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कमोला के पास सामने से आ रही रामनगर डिपो की रोडवेज बस ने कार को रौंद दिया। इस हादसे में सुमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि देर सायं जगदीश गुर्राे ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा। बताया कि कार सवारों को रौंदने के बाद बस ने एक अन्य कार व बाइक सवार को टक्कर मारी। मोतीनगर हल्द्वानी निवासी घायल बाइक सवार विशाल नेगी व रजत नगरकोटी को ड्यूटी से लौट रहे एलआईयू दरोगा महेंद्र नेगी अपनी निजी कार से हल्द्वानी अस्पताल ले गए। एक अन्य घायल को भी इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...