


संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने पार्टी की गतिविधियों को गति देने के लिए महिला मोर्चा के जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कुलदीप कुमार जी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने पार्टी के 19 संगठनात्मक जिलों के प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमें आशा पैन्यूली उत्तरकाशी, अनीता बूढ़ा कोटी चमोली, भावना रावत रुद्रप्रयाग, कमली भट्ट टिहरी, सुधा रावत देहरादून ग्रामीण, गीता रावत देहरादून महानगर, अनु कक्कड़ ऋषिकेश, रुचि भट्ट हरिद्वार, विमला नैथानी रुड़की, डॉक्टर नेहा शर्मा पौड़ी, रीटा चमोली कोटद्वार, किरण पंत पिथौरागढ़, विमला रावत बागेश्वर, मोहिनी कनवाल रानीखेत, दीपा आर्या अल्मोड़ा, पूनम अग्रवाल चंपावत, मोहिनी पोखरिया नैनीताल, रश्मि रस्तोगी काशीपुर, भावना मेहरा उधम सिंह नगर शामिल है।


इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि महिला मोर्चा की ओर से केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए शीघ्र जिलों में बैठकर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए जो व्यवस्थाएं की गई हैं उससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेंगी। प्रदेश की धामी सरकार ने सरकारी नौकरियों में 30 फ़ीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है। इसी तरह प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लाकर भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना की पहल कर गरीबों के लिए धुआं रहित चूल्हा और मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था कर महिलाओं के हित में अपने संकल्प को पूर्ण करने का कार्य किया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595