बड़ी ब्रेकिंग >>नैनीताल हाई कोर्ट दिए बनभूलपुरा गफूर बस्ती को हटाने के आदेश >>देखे VIDEO

बड़ी ब्रेकिंग >>नैनीताल हाई कोर्ट दिए बनभूलपुरा गफूर बस्ती को हटाने के आदेश >>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

अथिति देवो; भव; कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के स्वच्छ क्षेत्र में आपका स्वागत है

आज हाईकोर्ट ने पूर्व की सुनवाईयों के पश्चात जो निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था वही हाई कोर्ट ने रेलवे की भूमि को लेकर सुनाया बड़ा निर्णय मंगलवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद शर्मा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किया है | इस मामले में पहली नवंबर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसे आज सुनाया गया। हाई कोर्ट ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा गफूर बस्ती में रेलवे की भूमि पर हुये अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों को एक हफ्ते का नोटिस देकर ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम बोर्ड बैठक में 12 प्रस्ताव के साथ 125 करोड़ का वजट हुआ पास…देखे VIDEO

सुनवाई के दौरान पूर्व में अतिक्रमणकारियों की तरफ से कहा गया कि उनका पक्ष रेलवे ने नहीं सुना था, इसलिए उनको भी सुनवाई का मौका दिया जाय। रेलवे की तरफ से कहा गया कि रेलवे ने सभी अतिक्रमणकारियों को पीपी एक्ट के तहत नोटिस जारी कर सुना है, जबकि राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि यह राज्य सरकार की भूमि नहीं, यह रेलवे की भूमि है।

यह भी पढ़ें 👉  घर के ताले तोड़ चौफुला में चोरों ने हजारों की नगदी व सामान पर किया हाथ साफ

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि कोर्ट के बार-बार आदेश होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। पूर्व में कोर्ट ने सभी अतिक्रमणकारियों से अपनी-अपनी आपत्ति पेश करने को कहा था। कोर्ट ने सभी आपत्तियों व पक्षकारों को सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया था।