बुद्धपार्क बना राजनीति अखाडा आपस ही भिड़े पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने वाले

बुद्धपार्क बना राजनीति अखाडा आपस ही भिड़े पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने वाले
ख़बर शेयर करें -

एक अहम सवाल अपने को जनता के हितेषी कहने वाले आखिर अपनी दलगत राजनीति कबतक चमकाते ?

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

हल्द्वानी- ओखलकांडा ब्लॉक के बुज़ुर्ग माता पिता अपने जवान पुत्र की मृत्यु से आहत होकर टूट गये न्याय की अस में आंखे पथरा गई | वही न्याय की आस लिये ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम वासियो के साथ हल्द्वानी के बुद्धपार्क में उनके द्वारा न्याय की गुहार लगाते हुए शांतिपूर्ण धरना किया जा रहा था |
जानकारी के मुताबिक ओखलकांडा ब्लॉक के बुज़ुर्ग माता पिता का जवान बेटा 1जून को लापता हुआ था चंदन, 6 जून को गाँव के पास मिला था शव , जिसके पश्चात् ओखलकांडा गौनियरो निवासी चंदन के हत्यारों को अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग लेकर उनके द्वारा एक शिकायती पत्र पुलिस प्रशासन को दिया गया |
वही पीड़ित बुज़ुर्ग माता पिता ने आरोप लगाया की लगभग ( 2 महीने ) का समय बिट जाने के पश्चात भी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर सही

यह भी पढ़ें 👉  सीओ सिटी शान्तुन पाराशर ने मोबाइल सर्विस सेंटर एवं दुकान स्वामियों किया निर्देशित

वही ओखलकांडा गौनियरो निवासी चंदन के हत्यारों को अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग लेकर बुद्ध पार्क में हजारों ग्रामवासी एवं अन्य लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया वही देखा गया कि अन्य शहरो से कुछ नेतागण एवं पदाधिकारी धरना स्थल पर मुद्दे को भटकाते हुये अपनी तुच्छ नेतागिरी चमकाते हुए नज़र आये ?

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत से 2022 में सरकार बनाएगी – खजान

दूसरी ओर पुलिस के उच्चाधिकारी लगातार इस बात को कहते रहे कि कुछ संग्धित व्यक्तियों का पॉलीग्राम टेस्ट कराने पुलिस टीम दिल्ली लेकर गई है , हम नहीं चाहते की दोषी पकड़ से बाहर हो जाए एव कोई निर्दोष व्यक्ति सज़ा पाए , परन्तु अन्य शहरो से कुछ नेतागण एवं छात्र संघ के पदाधिकारी लगातार मुद्दे को भटकाते हुये , पीड़ितों को शहर में जुलुस निकालते हुये एसएसपी नैनीताल से मिलने कोतवाली तक जाने को उकसाते नज़र आये ?

यह भी पढ़ें 👉  अनावश्यक रूप से बिना पुष्टि सूचनाओं के जनता में भ्रांतियां न फैलाएं-एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा

जिसके कारण ओखलकांडा ब्लॉक के बुज़ुर्ग माता पिता एवं ग्रामवासी काफी लम्बे समय तक धरना स्थल बुद्धपार्क में ही एसएसपी नैनीताल के समक्ष अपनी बात रखने एव न्याय की आस टकटकी लगाए बैठे रहे

अब सवाल ये खड़ा होता है एक ओर जहा ओखलकांडा ब्लॉक के बुज़ुर्ग माता पिता को न्याय दिलाने के अथक प्रयास किए जाते

एक अहम सवाल अपने को जनता के हितेषी कहने वाले आखिर अपनी दलगत राजनीति कबतक चमकाते ?