संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी के विधायक सुमित हरदेश ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट को उत्तराखंड के हिसाब से निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा कि अभी जोशीमठ जो कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है यहां के लिए कोई भी आर्थिक पैकेज नहीं रखा गया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सैन्य धाम का राग अलापने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अग्निवीर योजना को अभी भी वापस नहीं लिया है जिसकी वजह से यहां का युवा कुंठित है.
सरकारी डिपार्टमेंट में जिस तरह से आउटसोर्सिंग से काम चलाया जा रहा है उसी प्रकार देश की रक्षा को भी मोदी सरकार आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाना चाहती है जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था को भारी खतरा हो सकता है.
बजट देखकर यह लग रहा है देश के एक दो बड़े उद्योगपतियों के घरों में यह बजट बनता हैं और देश की वित्तमंत्री इस बजट को प्रस्तुत करती हैं।
ना तो ये रोज़गार देने में सामर्थवान रहे हैं अग्निपथ जैसी योजना को अबतक वापस नहीं लिया भारतीय सेना को भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही साथ हमे उम्मीद थी की इस बजट में जोशीमठ के लिए भी आर्थिक पैकेज होगा.
लेकिन बजट में ऐसा कोई पैकेज नहीं था। और ख़ास कर उत्तराखंड वासियों के लिए यह बजट निराशाजनक रहा। इस बजट में उत्तराखंड के लिए एक भी ऐसी चीज़ नहीं हैं जिसमें उत्तराखंड और उत्तराखंडवासियो का ध्यान रखा गया हो।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595