बजट आर्थिक विकास को प्रोत्साहित व राजकोषीय अनुशासन बनाए रखने के बीच संतुलन बनाना – समित टिक्कू
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | शहर के जाने माने शिक्षाविद समित टिक्कू ने आम बजट 2024-25 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज के बजट प्रस्तुति का उद्देश्य आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और राजकोषीय अनुशासन बनाए रखने के बीच संतुलन बनाना दिखा। हालाँकि बजट कुछ सकारात्मक पहल पेश करता है, लेकिन इसकी अपनी सीमाएँ और चुनौतियाँ भी हैं। सकारात्मक बातें जैसे संशोधित आयकर संरचना, व्यक्तियों के लिए कर बचत प्रदान करना, क्रेडिट गारंटी योजनाओं और रोजगार से जुड़े प्रोत्साहनों के माध्यम से एमएसएमई के लिए समर्थन, कम राजकोषीय घाटे के लक्ष्य के साथ राजकोषीय अनुशासन कायम करने की कोशिश की गई है।
समित टिक्कू ने कहा कि बेरोजगारी और ग्रामीण संकट, स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए बजट में कुछ महत्वपूर्ण प्रोत्साहन देने की आवश्यकता थी। वहीं वैश्विक आर्थिक रुझानों पर निर्भरता विकास अनुमानों को प्रभावित कर सकती है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में शिक्षा क्षेत्र का आवंटन बढ़कर ₹ 1.48 लाख करोड़ हुआ है जो कि अच्छा कदम है जिसे और बड़ाए जाने की आवश्यकता है, प्रशिक्षुता योजना और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन सहित नई कौशल कार्यक्रमों का शुभारंभ डिजिटल शिक्षा पर जोर ध्यान दिया गया है जो सरकार का अच्छा कदम है व्यावसायिक शिक्षा का मुख्य धारा की शिक्षा के साथ एकीकरण करना एक अच्छा प्रयास है। छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन पर भी जोर दिया गया है वहीं अनुभावात्मक शिक्षा और कौशल विकास पर जोर देने के साथ (NEP) को लागू करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595