सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी में ब्रांडेड कम्पनियो के अनेको प्रोडक्ट्स का कारोबार धड़ल्ले से जारी
मो0 जुनैद पुत्र रईस निवासी मोहल्ला खेङा रम्पुरा रूद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष।
वर्तमान निवासी ला0न0 17 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल दुकान में मिला कास्मेटिक सामान
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-40.jpg)
हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नकली प्रोडेक्ट के बढते कारोबार के रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना प्रभारी महोदय द्वारा गठित टीम के द्वारा हिन्दुस्तान युनिलिवर लिमिटेड उप्पाद कम्पनी LAKME /एवं ELLE 18 के नकली सामान की खरीदारी व बिक्री की सूचना पर हिन्दुस्तान लिवर के बिपिन नागर तथा उनकी टीम को साथ लेकर लाईन न0 1 मून पैलेस पर छापेमारी की गई तो दुकान स्वामी जावेद मियां अंसारी पुत्र बाबू मियां निवासी ला0न0 17 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल मौजूद मिला दुकान में कास्मेटिक के सामान में LAKME एवं ELLE 18 के नकली products’ मिले दूकान की तलाश लेने पर LAKME एवं ELLE 18 के उत्पाद को हिन्दुस्तान लिवर के बिपिन नागर द्वारा पैकिंग एवं लेवलिंग के आधार पर नकली होना बताया तथा देखा व गिना तो LAKME 9 to 5 produts के 221 पीस , एवं LAKME EYECONIC के 45 पीस व एल 18 ड्रामा काजल 45 पीस लेकमे प्रोडेक्ट के 80 पीस एवं ELLE18 लपिस्टिक के 15 पीस कुल 406 पीस बरादम हुये जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त जावेद मियां उपरोक्त को समय से मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा जायेगा । पुलिस टीम- उ0नि0 श्री विजयपाल सिंह- एचसीपी कमल पंत- कानि0 हरभजन सिंह– बिपिन नागर ( एलजीएफ लाजपत नगर नई दिल्ली)-विवेचक:- उ0नि0 सादिक हुसैन
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595