* सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पत्रकारों को निकाय चुनाव के लिए पास देने में सख्त नजर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/1683283177780.jpg)
* जिला सूचना कार्यालय पर देखने को मिला फेसबुक किया और यूट्यूब वाले तथाकथित पत्रकारों को आज असली चेहरा मिल रहा देखने को
* निकाय चुनाव में खबर करने के नाम पर पास लेने के लिए भीड़ तथाकथित पत्रकारों की अब खैर नहीं!
* पत्रकारों के लिएआवश्यकसूचना! अबयहनहींकरसकेंगेपत्रकारिता!
संवाददाता अतुल अग्रवाल * HSN * हल्द्वानी !
हल्द्वानी / लखनऊ: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पत्रकारों को निकाय चुनाव के लिए पास देने में सख्त नजर आ रहा है! इसका नजारा आज जिला सूचना कार्यालय पर देखने को मिला फेसबुक किया और यूट्यूब वाले तथाकथित पत्रकारों को आज असली चेहरा देखने को मिल रहा है!
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/1683283177780-1.jpg)
शासनादेश के अनुसार फेसबुक में यूट्यूब पर जो अपने आप को पत्रकार बताते हैं। धीरे-धीरे यह बात अब साफ हो रही है कि वह पत्रकार नहीं तथाकथित पत्रकार हैं निकाय चुनाव में जो पत्रकार पास पत्रकारों को जारी किया जा रहा है, उसमें से इन तथाकथित पत्रकारों को बाहर कर दिया गया है! लेकिन हालात के मारे यह तथाकथित पत्रकार किसी भी तरह जुगाड़ लगाकर निकाय चुनाव में खबर करने के नाम पर पास लेने के लिए भीड़ तथाकथित पत्रकारों की अब खैर नहीं! केवल साफ छवि के ही लोग कर सकेंगे पत्रकारिता अब असली चेहरा और नकली पत्रकारों का चेहरा आज खुलकर सामने आ गया!
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/1683283177780-2.jpg)
जिले के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इन फेसबुक किया और यूट्यूब पर तथाकथित पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है! इस बात से यह प्रतीत होता है कि अधिकारियों एवं थानों में जाकर अपने आप को पत्रकार बता कर रुतबा झाड़ने वालों की अब खैर नहीं! बिना डिग्री हाईस्कूल फेल जो अपने आप को और अपने नाम है! गाड़ियों के आगे बड़ी-बड़ी संपादकीय ब्यूरो चीफ की प्लेट लगाकर घूमते हैं!
पत्रकार जैसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ के बीच किस श्रेणी में अपना नाम अंकित कराते थे! अब उनके लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है चर्चा है कि निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद इन तथाकथित पत्रकारों की जांच भी शुरू हो जाएगी! इसका कारण है कि अतीत हत्याकांड के बाद पत्रकारों के लिए सरकार चिंतित है!
यह बात भी सामने आ रही है कि सभी पत्रकारों को खुफिया रिपोर्ट तैयार की जा रही है जो कभी किसी केश में वंचित है, उन पर दर्द है उनको भी चिन्हित किया जा रहा है निकाय चुनाव के बाद यहां सभी पत्रकारों का सत्यापन होगा! साथ में ही उनकी रिपोर्ट भी एक लगेगी! साथ ही उनकी जांच खुफिया एजेंसी द्वारा कराई जाएंगी! अब केवल साफ छवि के और इमानदार लोग ही पत्रकारिता कर सकेंगे सूचना एवं जनसंपर्क ने इस योजना पर तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595