सीएए एक झूंठ – ममता बनर्जी

सीएए एक झूंठ – ममता बनर्जी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर निशाना साधा। सीएए को बीजेपी द्वारा झूठ करार देते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि यह भगवा पार्टी द्वारा कुछ लोगों को घुसपैठ में मदद करने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर भगत को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ..

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि बीजेपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों पर नजर रखने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का उपयोग कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा, बीजेपी अफवाह फैलाती है। अब, गुजरात चुनाव है। फिर वे कह रहे हैं कि वे बंगाल में करेंगे। मुझे देखने दो कि आप सीएए कैसे करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महानगर हल्द्वानी के सौन्द्रीयकरण को चार चाँद लगाने में अपना योगदान करते युवा

सीएए बीजेपी का झूठ है। बीजेपी बाहर से लोगों को बंगाल में लाना चाहती है। पश्चिम बंगाल के सीएम ने कहा कि बीजेपी आपकी नागरिकता को कम करने के लिए घुसपैठ करने में कुछ लोगों की मदद करना चाहती है। उन्होंने कहा, लोगों ने मोदी को पीएम के रूप में चुना है, मुझे सीएम के रूप में चुना है, फिर वे नागरिक कैसे नहीं हैं? अगर आप नागरिक नहीं हैं तो हम आपके वोट जीतकर नेता नहीं बन सकते।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...