कालाढूंगी पुलिस ने 48 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब संग किया 01 तस्कर को गिरफ्तार

कालाढूंगी पुलिस ने 48 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब संग किया 01 तस्कर को गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

कुल 48 पेटियों में भिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब वाहन सीज- वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप मय

1- 10 पेटियों में 240 केन वीयर वटवाईजर,
2- 02 पेटी में 48 अध्धे BLENDERS PRIDE,
3- 01 पेटी में 48 पब्बे BLENDERS PRIDE,
4- 05 पेटियो में 60 बोतल बटवाईजर प्रीमियम वीयर, 5- 02 पेटियों में 100 पाईपर की 24 बोतल,
6- 05 पेटियों में रॉयल चैलेन्जर की 60 बोतल,
7- 05 पेटियों में रॉयल स्टैग सुपिरियर व्हीस्की की 60 शराब की बोतल,
8- 05 पेटियों में रॉयल स्टैग सुपिरियर व्हीस्की के 240 पब्बे,
9- 05 पेटियों में रॉयल स्टैग के 240 पब्बे ,
10- 05पेटी रॉयल स्टैग सुपीरियर के 120 अध्धे, 11- 02 पेटियों में बोतका के 96 पब्बे,
12- 01 पेटी में ब्लैक डॉग की 12 (कुल 48 पेटियों में भरी अंग्रेजी अवैध शराब) बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम ने संक्रमित शवो के अन्तिम सँस्कार के स्थल का किया निरीक्षण

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी |

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में एसओजी एवं थाना/चौकी प्रभारी द्वारा लगातार नशे के तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  युवा आंदोलन राजनैतिक षड्यंत्र, बहकावे मे न आकर धैर्य रखे -महेन्द्र भट्ट \ रेखा आर्या-देखे VIDEO

इसी क्रम में आज दिनाँक- 10/04/2023 को

नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान टेढी पुलिया से 50 मीटर नयागांव की ओर कालाढूंगी से वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप को चैक किये जाने पर एक युवक के कब्जे से अवैध शराब कुल 48 पेटियों में भिन्न- भिन्न ब्राण्ड की बरामद की गई है।

अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर कालाढूंगी थाने में मु0अ0सं0- 67/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आप सभी प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनायेँ , विनीत अग्रवाल

गिरफ्तार अभियुक्त :- मुमत्याज पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलालपुर चुंगी रामनगर, जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष

बरामदगी विवरणः-
कुल 48 पेटियों में भिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब

वाहन सीज- वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप मय

गिरफ्तारी टीम:-
1- ASI लखबिन्दर सिंह -2- का0 किशन नाथ – 3- का0 राजकुमार कम्बोज – 4- का0 रविन्द्र सिह – 5- का0 मिथुन कुमार -6- का0 चालक रणजीत सिंह

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...