राज्य निर्वाचन ने नाराजगी जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ऐसे लापरवाह कार्मिकों तथा आदेशो की अवहेलना करने वाले विभागाध्यक्षों का विवरण प्रस्तुत करने को निर्देशित किया
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI | हल्द्वानी 28 नवंबर 2023 को राज्य निर्वाचन आयुक्त महोदय, उत्तराखंड, श्री चंद्रशेखर भट्ट द्वारा स्थानीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। राज्य अतिथि गृह काठगोदाम में समीक्षा के दौरान उनके द्वारा हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम की धीमी गति पर अत्यधिक असंतोष व्यक्त किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/d5365f81400bbb61b303d3baff49dcc8-1-1024x640.webp)
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को कार्य के निरंतर अनुश्रवण करने को निर्देशित किया गया, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा कतिपय कार्मिकों के ड्यूटी ज्वाइन करने में हीला हवाली तथा विभागाध्यक्षों द्वारा उन्हें जारी आदेश के क्रम में कार्मिकों को कार्यमुक्त ना करते हुए अनावश्यक पत्राचार किए जाने के संबंध में अवगत कराया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
राज्य निर्वाचन आयुक्त महोदय ने नाराजगी जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ऐसे लापरवाह कार्मिकों तथा आदेशो की अवहेलना करने वाले उनके विभागाध्यक्षों का विवरण उनके सम्मुख प्रस्तुत करने को निर्देशित किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन संबंधी नियमों के तहत कठोर कार्यवाही की अनुशंसा का पत्र राज्य निर्वाचन आयोग को तथा जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
नगर मजिस्ट्रेट के आदेशो की अवहेलना करने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही होना तय हो चुका है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगर मजिस्ट्रेट को स्पष्ट निर्देश दिए है की मतदाता गणना का काम अपने नियत समय के ही अंदर पूरा किया जाना है।
किसी भी हालत में 8 दिसंबर तक गणना का कार्य पूरा कर लिया जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित कार्मिकों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी व इस कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595