अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/photo-1-1024x555.jpg)
विधानसभा 2022 के चुनाव शांतिपूर्ण एवं नियमों अनुसार संपन्न कराने हेतु चुनाव आयोग के द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई हैं जिसके अनुसार प्रत्याशी के द्वारा अपने प्रचार प्रसार हेतु अनेकों संसाधनों से वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है वहीं शहर के बाजार क्षेत्र गली मोहल्ला हाईवे रोड पर कान फाडू आवाज दौड़ते हुए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/dbf4320b64ee958310964068ba681e15.png)
ऑटो रिक्शा अन्य संसाधनों में हॉट बांधकर ध्वनि प्रदूषण निरंतर जारी है जबकि मानकों के अनुसार 40 बी बी एस ध्वनि प्रदूषण होना अनिवार्यता है यदि वही बात की जाए तो वर्ष 2021 में माननीय हाईकोर्ट के आदेश अनुसार प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए लाउडस्पीकर हटाए गए थे
भाई आज देखा जा रहा है कि विधानसभा 2022 के चुनाव आते ही पूरे शहर में ध्वनि प्रदूषण की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/photo-1024x555.jpg)
फिर चाहे सरकारी कॉलेज रहे हो अस्पताल हो स्कूल या कॉलेज हो या ऑफिसर कॉलोनी किसी भी स्थान पर मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है वही जनता का कहना है कि शहर में चुनावी प्रचार प्रसार के चलते ध्वनि प्रदूषण इतना अधिक बढ़ गया है कि आपस में खड़े होकर बात करना भी संभव नहीं हो पा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/political-slogans-since-first-election_1553512773.jpeg)
वही गली मोहल्लों में सिंघार थे लाउडस्पीकर बीमार एवं बुजुर्ग लोगों के लिए परेशानी का सबक लगातार बनते जा रहे हैं क्या इन बातों से शासन प्रशासन चुनाव आयोग पूर्णता अनभिज्ञ या आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595