संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा की दुकान सरकार एवम आबकारी विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया के द्वारा आवंटित होती आई है | वही सूत्रों से ज्ञात हुआ है मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा की दुकान अब इस देसी मदिरा की दुकान को नैनीताल हाईवे मार्ग मंगल पड़ाव में ले जाने की तैयारियों में जुटा है सूत्रों के मुताबिक सरकारी देसी मदिरा की दुकान नए स्थान नैनीताल हाईवे मार्ग , नानक स्वीट हाउस के सामने खोली जा रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/DSC_0328.jpg)
वहीं सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि इस मदिरा की दुकान में मदिरा का सेवन करने वालों के लिए दुकान के बेसमेंट में कैंटीन खोली जाएगी ,सबसे सवाल यह है देसी मदिरा की दुकान पर अधिकतर निचला तबक़ा सस्ती मदिरा का सेवन करने लेबर एवं मजदूर लोग ही है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/22222222222.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/DSC_0340.jpg)
वही बात की जाए तो देसी मदिरा पीने के बाद अक्सर देखा जाता है की आपस में लड़ाई झगड़े ,मार पिटाई ,तोड़फोड़ के मामले सामने आते हैं यदि हाईवे नैनीताल मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन में ऐसी घटनाये आए दिन लड़ाई झगड़े तोड़फोड़ होने की संभावना बनी रहेगी जिससे हाईवे मार्ग पर जाम , एवम व्यस्तम मार्ग पर अनेको व्यावासिक प्रतिष्ठानो पर आने वाले उपभोक्ताओं , महिलाओ , बुज़ुर्गो को इसका सामना करना होगा जिसके कारण शांति वयवस्था चरमराने एवं मार्ग पर वाहनों के जाम की समस्या के साथ महिलाओ बच्चो का निकलना भू दूभर हो जायेगा
आखिर इसका जिम्मेदार कौन देसी मदिरा की दुकान का स्वामी – शासन-प्रशासन या आबकारी विभाग यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है हमारे शहर की शांति व्यवस्था पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595