पांचवीं बार बने आदर्श श्री रामलीला कमेटी में अध्यक्ष विशंभर दत्त कांडपाल

पांचवीं बार बने आदर्श श्री रामलीला कमेटी में अध्यक्ष विशंभर दत्त कांडपाल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जय श्री राम हल्द्वानी आदर्श श्री रामलीला कमेटी श्याम गार्डन पीली कोठी मुखानी के गठन हेतु स्थानीय लक्ष्मी विष्णु मंदिर प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला के मंचन हेतु प्रबंध कार्यकारिणी का गठन हेतु विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  डीआईजी ने 6 जनपदों में त्वरित व्यापक सत्यापन अभियान चलाये जाने के दिए दिशानिर्देश…देखे VIDEO


अध्यक्ष विशंभर दत्त कांडपाल (लगातार पांचवीं बार) उपाध्यक्ष प्रेम बिष्ट महामंत्री उमेश चंद्र जोशी एवं राजेंद्र सिंह भैसौड़ा सचिव मुकेश बिष्ट उप सचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट संगठन मंत्री जगदीश मेहरा ,रणजीत बिष्ट कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट आय-व्यय निरीक्षक पान सिंह रौतेला मेला प्रबंधक हरेंद्र बिष्ट मेला इंचार्ज पुष्पित टंडन, अभय बिष्ट मंच निर्देशक श्री हरीश कनवाल मीडिया प्रभारी मोहन चंद्र मेलकानी एवं अमन वर्मा, पवन गुप्ता, शिवराज सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, पुष्पा बिष्ट ,अलका जीना ,भावना पंत ,मंजू स्वरूप कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए इसके अतिरिक्त संरक्षक मंडल में क्षेत्रीय पार्षद श्री मुकेश सिंह बिष्ट श्रीमती शांति मेहता श्री चंदन सिंह बिष्ट श्री खेमानंद बृजवासी श्री संदीप भैसौड़ा चुने गएl
कमेटी अध्यक्ष विश्वंभर कांडपाल ने बताया कि पीली कोठी में श्री रामलीला का मंचन पिछले तीन दशक से होता आ रहा है इस बार भी श्री रामलीला के मंचन हेतु तालीम का शुभारंभ कर दिया गया है अतः धर्म प्रेमी जनों से आग्रह है कि अपनी रुचि अनुसार पात्रों के अभिनय हेतु तालीम स्थल पर संपर्क कर श्री राम काज में अपना सहयोग प्रदान करने की कृपा करें l