पहले मैच में चंपावत दूसरे मैच में बागेश्वर ने शानदार जीत दर्ज की

पहले मैच में चंपावत दूसरे मैच में बागेश्वर ने शानदार जीत दर्ज की
ख़बर शेयर करें -

HSN * ATUL AGARWAL >9927753077 < HALDWANI

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी,,,,,,हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के दूसरे दिन आज चंपावत और पिथौरागढ़ व यू.एस.नगर और बागेश्वर की टीमों के बीच मैच खेले गए। पहले मैच में चंपावत ने तो दूसरे मैच में बागेश्वर ने जीत दर्ज की,,,,,,,

हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में खेले जा रहे कुमाऊं प्रीमियर फुटबॉल लीग में दो मैच खेले गए | चंपावत और पिथौरागढ़ के बीच खेले गए पहले मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें बिना गोल के बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में चंपावत ने दो फील्ड गोल कर स्कोर 2-0 किया और जीत दर्ज की। चंपावत की टीम ओनर नरेंद्र लड़वाल, मोहन पाल और संजय जोशी थे जबकि कोच किशोर पाल रहे।

पिथौरागढ़ की टीम ओनर डॉ.जोगेंद्र सिंह खुराना जबकि कोच राजीव कुमार थे। दूसरे मैच में यू.एस.नगर की टीम के ओनर अतुल पाल जबकि कोच आनंद देव रहे और बागेश्वर टीम के ओनर गोविंद बिष्ट व सिद्ध भोज जबकि टीम कोच नरेंद्र भंडारी रहे,,,,,,

यह भी पढ़ें 👉  घूसखोर पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंपावत और पिथौरागढ़ के बीच खेले गए पहले मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें बिना गोल के बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में चंपावत ने दो फील्ड गोल कर स्कोर 2-0 किया और जीत दर्ज की। चंपावत की टीम ओनर नरेंद्र लड़वाल, मोहन पाल और संजय जोशी थे जबकि कोच किशोर पाल रहे।

पिथौरागढ़ की टीम ओनर डॉ.जोगेंद्र सिंह खुराना जबकि कोच राजीव कुमार थे। दूसरे मैच में यू.एस.नगर की टीम के ओनर अतुल पाल जबकि कोच आनंद देव रहे और बागेश्वर टीम के ओनर गोविंद बिष्ट व सिद्ध भोज जबकि टीम कोच नरेंद्र भंडारी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी रेलवे मामला सुनवाई स्थगित_तारीख बढ़ी

आयोजक सचिव विजय बिष्ट ‘रब्बू’ ने बताया की प्रतियोगिता का दूसरा मैच यू.एस.नगर और बागेश्वर की टीम के बीच खेला गया। बिठौरिया यूनाइटेड फुटबाल क्लब(बी.यू.एफ.सी.)के स्वामी वीरू कालाकोटी ने बताया कि दूसरे मैच में यू.एस.नगर और बागेश्वर की टीमों ने गोल के लिए कड़ा संघर्ष किया, जबकि दूसरे हाफ में बागेश्वर टीम के दीपक ने 54 वें मिनट में और उसके साथी रोहित ने 67वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी।

मैच के मुख्य अतिथि सिटी मैजिस्ट्रेट ए.बी.वाजपेयी और विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत और उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात कर मैच का आनंद लिया। इस दौरान हॉकी कोच गोपाल सिंह लटवाल, ललित पाण्डे, अनूप ठठोला, जगदीश जोशी, विमल शर्मा, अतुल पाल, रामबाबू, किशोर पाल आदि रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...