ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9927753077 – 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में आज मीडिया से रूबरू होते हुए संजय निरुपम के द्वारा बताया गया कि | विधानसभा 2022 के चुनाव की तैयारी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक विशेष कैम्पेन – चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान – के नाम से प्रारंभ करने जा रहे हैं ,उत्तराखंड की जनता को हम वचन देते हैं कि कांग्रेस पार्टी सरकार में आते ही हमारे द्वारा चार काम जिसमें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-25-at-09.22.18-1.jpeg)
पांच लाख परिवारों को सालाना ₹40000 स्वावलंबन राशि प्रदान की जाएगी
गैस सिलेंडर के दाम ₹500 के अंदर किए जाएंगे
4 लाख नए रोजगार सृजन किए जाएंगे
हर गांव हर द्वार आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाएगी
निरुपम का कहना है कि कार्यक्रम के माध्यम से हम बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि जो कांग्रेस कहती है वह करती है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों से 4 महीने में तीन मुख्यमंत्री बनाने वाली भाजपा की प्रयोगशाला को भी हटाने का आह्वान किया गया है , चार धाम चार काम कैंपेन के तहत चारों काम छह महीनों के गहन अध्ययन व जमीनी हकीकत के रूबरू होकर बनाए गए हैं , आज उत्तराखंड वासी डबल इंजन की धुँवा छोड़ू सरकार के बेरोजगारी ,महंगाई ,भ्रष्टाचार ,पलायन से त्रस्त है | सभी समस्याओं के निदान के रूप में कांग्रेस पार्टी ने आज संजय निरुपम की उपस्थिति में इस कैंपेन की कुमाऊं मंडल के विधिवत शुरुआत की मंच पर बैठे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान कैंपेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और उपरोक्त 4 कामों को सरकारी खजाने के ऊपर पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव के बारे में मीडिया से अपने विचार साझा किए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595