HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से पीएम आवास योजना में लाखो की ठगी के मामले की एक बड़ी खबर रुड़की की कार्यदायी संस्था के बारे में मिल रही है जानकारी के मुताबिक रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए सरकारी आवास बनाए जा रहे हैं। इन आवासों के लिए लोगों ने आवेदन भी किए थे। निर्माण कार्य देख रही कार्यदायी संस्था के एक अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया कि रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब का एक युवक योजना में शामिल था। इस युवक ने कई लोगों को आवास दिलाने का झांसा देकर उनसे नकद रकम वसूल की और फर्जी रसीदें देकर आवास आवंटन का दावा किया है ,,,,,,,,,
22 लाख ठगने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/16_08_2024-28_01_2024-pm_awas_yojna_scam.jpg)
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के बहाने लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामले में कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के दौरान पता चला कि इस युवक ने करीब 22 लाख रुपये की ठगी की है। आवेदकों ने जब उनके नाम से आवास आवंटित होने की स्थिति जाननी चाही, तो सूची में उनके नाम नहीं मिले। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि युवक ने दो से ढाई लाख रुपये प्रति व्यक्ति से लिए और अब पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर युवक को रोका जाए ताकि वह अन्य लोगों से ठगी न कर सके। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने जानकारी दी कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
22 लाख ठगने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595