Ad

चिनाई रास नहीं आई राजमिस्त्री बन गया नशे का सौदागर 10 लाख की 102 ग्राम स्मैक के साथ हवालात की हवा खाई

चिनाई रास नहीं आई राजमिस्त्री बन गया नशे का सौदागर 10 लाख की 102 ग्राम स्मैक के साथ हवालात की हवा खाई
ख़बर शेयर करें -

राजमिस्त्री रातो रात लखपति बनने की चाहत में बना नशे का सौदागर ,10 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार , Video

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। अब पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस उसके जेल भेजने की तैयारी कर रही है। तस्कर के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों हितों को लेकर उठाई आवाज एडीएम को सौंपा ज्ञापन

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम पुलिस गौलापार खेड़ा की तरफ को कालीचौड़ मन्दिर गेट के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार संख्या यूपी 25 एएच- 1295 जो बिना हेलमेट आ रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया , इससे पहले ही बाइक सवार ने बाइक रोक दी और मोड़ने लगा। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।

चिनाई रास नहीं आई राजमिस्त्री बन गया नशे का सौदागर 10 लाख की स्मैक के साथ हवालात की हवा खाई

यह भी पढ़ें 👉  जिला नैनीताल में अवैध निर्माण की सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को ना होना गम्भीर मामला

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ पुत्र मुंशी अंसारी, ग्राम छिनकी, किच्छा, जिला यूएस नगर बताया। बोला कि हेलेमेट नहीं है जिसके डर से मैंने बाइक मोड़ ली। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग मिला। जिसमें एक पन्नी मिली। तस्कर ने बताया कि यह एक चूर्ण है, लेकिन पुलिस ने स्मैक को पहचान लिया। जिसमें 102 ग्राम स्मैक और एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह बोला कि राजमिस्त्री का काम करता हैं। हल्द्वानी में उसका आना- जाना रहता है। यह स्मैक वह अपने ही गावं के एक युवक से लेकर आया था। जिसके बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उसके कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

संविधान की धारा 19 एक ए मैं दी गई है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक...