बैंणी सेना कार्य के दौरान नम्रता शालीनता और मधुर संवाद शैली बनाए- नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय

बैंणी सेना कार्य के दौरान नम्रता शालीनता और मधुर संवाद शैली बनाए- नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ;;हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

आज दिनांक 02.12.2022 की अपराह्न में बैंणी सेना के समूह अध्यक्षों की ब्रीफिंग बैठक की गई. बैठक में निम्न निर्देश दिए गए-
1 सबसे पहले सभी का स्वागत किया गया और पहले महीने की सफलता की सभी को बधाई
2.इस दौरान क्या अच्छा लगा इनको और क्या दिक्कत आए रैंडम सवाल और उत्तर नगर आयुक्त द्वारा पूछे गए

  1. इस महीने में क्या aur केसे करना है इस पर चर्चा की गई. सभी से अपेक्षा की गई कि संबंधित माननीय पार्षद को संज्ञान में लाते हुए और यथा सम्भव सहयोग लेते हुए, स्वच्छता निगरानी, जागरूकता अभियान, door to door कूड़ा वाहन को घर घर पहुंचाकर यूजर चार्ज संकलित करना है. कार्य के दौरान नम्रता, शालीनता और मधुर संवाद शैली बनाए रखनी है. किसी भी दशा में विवाद नहीं करना है. कोई समस्या होने पर ग्रुप में लिखकर अवगत कराना है. समाधान किया जाएगा.
  2. सभी को 10रसीद बुक /पेन/कार्बन दिए गए.
  3. बैंकेट हाल का कूड़ा विशेष व्यवस्था कर उठान कराना है.
  4. कमर्शियल क्षेत्रों के वाहनों से विशेष समन्वय करते हुए सुबह 10 से रात 10 बजे के मध्य चलवाना है.
    7.किसी भी दशा में क्षेत्रों मे कार्य करने वाले कर्मचारियों से संवाद नहीं करने के निर्देश दिए गए. केवल कूड़ा वाहन के ड्राइवर एवं हेल्पर से संवाद कर छूटे क्षेत्रों मे गाड़ी की पहुँच सुनिश्चित कराना है.
    8.समस्या होने पर नोडल अधिकारी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर से बात करने के निर्देश दिए गए.
  5. निगम क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया जाता है स्वच्छता अभियान में सहयोग करे, कूड़ा केवल कूड़ा वाहन में ही दें तथा यूजर चार्ज निगम द्वारा अधिकृत बैंणी से के समूह सदस्यों को ही दें. धन्यवाद
वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...