शहर इमाम की अपील- कल ईद मनाये अगले दिन काठगोदाम में मेला न लगाएं

शहर इमाम की अपील- कल ईद मनाये अगले दिन काठगोदाम में मेला न लगाएं
ख़बर शेयर करें -

ईद के दूसरे दिन मेले की शक्ल में काठगोदाम जाने वाले ज़रा ध्यान दें – शहर इमाम

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी। काज़ी-ए-शहर इमाम जामा मस्जिद हल्द्वानी शेख़ मोहम्मद आज़म क़ादरी ने हल्द्वानी शहर औऱ दीगर शहरों से ईद के दूसरे दिन काठगोदाम में मेले की शक्ल में इखट्ठा नहीं होने की अपील जारी की है। जिसमे शहर इमाम ने कहा है कि हर साल ईद के दूसरे दिन काठगोदाम की दरगाह पर औऱ उसके आस पास काफी लोग मेले की सूरत में इखट्ठा होते हैं जो शरअन ठीक नहीं है। उलमाए इकराम इससे बचने के लिए सालों से कहते आये हैं लेकिन देखा जाता है कि लोग मानते नही हैं। शहर इमाम ने कहा है कि आज कल माहौल बेहद खराब है। लिहाजा सभी मुसलमान भाइयों से अपील है कि ईद की खुशियां अपने घर वालों के साथ मनाएं। मेले की शक्ल में इखट्ठा होने पर कोई अनहोनी होती है तो प्रशासन के साथ ही अवाम को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी...