संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के द्वाराशहर में कोरोना केस बढ़ने के पश्चातरोडवेज स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग के साथ जनता को जागरूक करते हुए सैंपलिंग कराई गई वही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है किभीड़भाड़ वाले सभी इलाकों में लगातार सैंपलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/vigyapan-4-24-836x1024-29.jpeg)
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार के आयोजनों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी सिटी मजिस्ट्रेट महोदय से पूछे जाने पर कि उत्तरायणी पर्व घुघुतिया त्यौहार का आयोजन किया जाएगा सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा बताया गया कि बढ़ते संक्रमण आंकड़ों को देखते हुए किसी भी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी वही सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा बताया गया है कि बजाज क्षेत्र में भी सैंपलिंग का कार्य करवाया जाएगा उनके द्वारा शहर की जनता से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें फेस मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें उचित दूरी बनाकर रखें सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा यह भी बताया गया है कि संक्रमण वाले इलाकों को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है ऐसे स्थानों पर शासन प्रशासन के द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है एवं आवश्यक वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, एवम पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर में एनाउंस के माध्यम से जनता को
मास्क पहनने और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ,प्रशासन ने सभी तरह के आयोजनों को निरस्त किया गया
, दो गज़ की दूरी फेस मास्क है जरूरी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595