




संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम पूरे राज्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किये गये इसी क्रम में कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भी राज्य स्थापना दिवस को प्रशासन ने आंदोलनकारियों के साथ मनाया एसडीएम कोर्ट परिसर में एसडीएम मनीष कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने राज्य आंदोलनकारियों को फूलों की माला और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया,



इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान और उनकी शहादत को नमन किया। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने कहा इस राज्य को बनाने में आंदोलनकारियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है, इस तरह के आयोजन होने बहुत जरूरी है, ताकि हमारे भविष्य की पीढ़ी को यह पता चल सके कि कितने मुश्किलों और संघर्षों के बाद हमें यह राज्य मिला है,

प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि राज्य बनाने में आंदोलनकारियों की काफी अहम भूमिका रही, कई लोगों ने अपनी जान भी गवाही लेकिन आज भी उत्तराखंड राज्य अपनी मूल धारणा से अलग है, ऐसे में सबको यह सोचने की जरूरत है कि उत्तराखंड किस तरह से अपने मूल धारणा पर आ सके, उसके लिए सबको एकजुट होने की जरूरत है।

इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी जगमोहन चिलवाल, बालम सिंह बिष्ट, भाष्कर चन्द्र बृजवासी, दिनेश थुवाल, भुवन चन्द्र तिवारी, दीपक रौतेला, मोहनी रावत, अनिल बर्गली, विरेन्द्र सिंह परिहार, भगवती बिष्ट, जानकी जोशी, पुष्पा बिष्ट, आशा रावत, केदार पलड़िया, कमल जोशी, बृजमोहन सिह, प्रकाश चन्द्र जोशी डीएन जोशी, पूरन चन्द्र दानी, दीवान सिंह बिष्ट, कैलाश साहनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राज्य आन्दोलनकारी हुकुम सिंह कुुंवर द्वारा किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595