संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
देहरादून/हल्द्वानी। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी के साथ पीआरडी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बीतें दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास देहरादून में पीआरडी जवानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर सीएम ने शीघ्र उन्हें जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पीआरडी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि पीआरडी जवान दिन रात मेहनत कर ड्यूटी करते हैं उनका वेतन 500 रुपये प्रति दिन है और पीआरडी जवानों को वर्ष में कुल 180 दिन यानी 6 महीने ही कार्य मिलता है जिससे पीआरडी जवानों के परिवारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इस बावत नवंबर माह में पीआरडी संघ द्वारा युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे से देहरादून में मुलाकात की थी। पांडे ने भी पीआरडी जवान की मांग पर ठोस कदम उठाये जाने की आश्वासन दिया गया था। वार्ता के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद तथा भाजपा नेता सुरेश तिवारी को आश्वासन दिया कि दिसम्बर माह की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाकर पास करवाया जायेगा। जिसमें पीआरडी जवानों को 180 दिन यानि 6 महीने के स्थान पर 300 दिन यानी 10 महीने कार्य दिया जाएगा। साथ ही 500 रुपये से बढ़ाकर प्रतिदिन मानदेय रुपये 570 रुपये किया जायेगा। सीएम बताया कि पीआरडी के जवानों के लिए किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर रुपये 2 लाख का बीमा उत्तराखंड सरकार बीमा की राशि उनके परिवारों को देगी। इधर देहरादून से हल्द्वानी पहुचने पर भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार पीआरडी जवानों की हर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है जो घोषणा पिछले दिनों उनकी सरकार के द्वारा की गई है उसका शासनादेश जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा शासनादेश जारी होने के तुरंत बाद पीआरडी जवानों को इन सब सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595