- HS NEWS – ATUL AGARWA – HALDWANI * | हल्द्वानी साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पूरब के संबंध में गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा ,हल्द्वानी में गुरमत समागम की आज शुरुवात हुई।सर्वप्रथम हेड ग्रंथि स.अमरीक सिंघ जी ने रेहरास साहिब के पाठ से दीवान की शुरुआत की उपरन्त हजूरी रागी परमजीत सिंघ जी एवं साथियो ने शब्द कीर्तन करा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-26-at-10.21.01_c0332cc9.jpg)
- उपरन्त पुंछ सर्कल से आये प्रचारक मनमोहन सिंघ जी ने गुरु साहिब के उपदेशों को संगत के साथ गुरु साहिब के जीवन से संबंधित साखियों द्वारा समझाया।उनोहने बताया कि गुरु साहिब की मनोकल्पित तस्वीरों की बजाए गुरु साहिब की पावन बाणी से उनके विचार समझने की जरूरत है।गुरु साहिब के पावन बचन किरत करो, नाम जपो, और वंड के छको को हमे अपने जीवन मे धारण करके समाज मे फैलाना चाहिए।अंत मे चंडीगढ़ से आये भाई हरप्रीत सिंघ जी एवं साथी गुरु साहिब की पावन बानी “गुर नानक जिन सुण्या पेख्या” एवं “धन नानक तेरी वडी कमाई” आदि शब्दो के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमयी बना दिया।संगत ने भी भाई साहिब के साथ गुरु साहिब की बानी को जपा।उपरन्त अरदास के साथ आज के दीवान की समाप्ति हुई सभी संगत ने गुरु का लंगर छका।जनरल सेकेट्री जगजीत सिंघ ने कल के प्रोग्राम सुबह 6 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति एवं 9.00 बजे से 3 बजे तक रामलीला ग्राउंड में भव्य धार्मिक दीवान सजेंगे के बारे में संगत को जानकारी दी। मुख्य सेवादार रंजीत सिंघ जी ने समूह संगत का धन्यवाद करा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595