एजेन्सी द्वारा ऑरिजनल पार्ट्स निकाल डुप्लीकेट डाले आयुक्त ने 10 हजार की धनराशि वापस दिलाई

एजेन्सी द्वारा ऑरिजनल पार्ट्स निकाल डुप्लीकेट डाले आयुक्त ने 10 हजार की धनराशि वापस दिलाई
ख़बर शेयर करें -

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI

हल्द्वानी,,,,,,,आज आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई कर विभिन्न पक्षो के बीच की समस्याओं से अवगत होकर उनका समाधान किया।

जनसुनवाई में आयुक्त रावत ने ई-रिक्शा स्वामी ईश्वर प्रसाद को एजेन्सी से 10 हजार की धनराशि वापस दिलाई।

जनसुनवाई में ईश्वर प्रसाद निवासी तीनपानी हल्द्वानी ने बताया कि उनके द्वारा यात्री एजेन्सी ट्रान्सपोर्ट नगर हल्द्वानी से 27 मई 2024 को ई-रिक्शा 1,87000/रूपये में क्रय किया था। जिसकी एक वर्ष की वारंटी दी गई थी जिसमें आन्तरिक पार्ट्स व टूटफूट एजेन्सी के द्वारा किया जाना था, लेकिन 6 माह के बाद ई-रिक्शा एजेन्सी में मरम्मत हेतु भेजा गया, एजेन्सी द्वारा ऑरिजनल पार्ट्स के स्थान पर डुप्लीकेट पार्टस डाल दिये गये जिससे ई-रिक्शा में बार-बार खराबी आ रही थी। उन्होंने बताया कि प्रार्थी द्वारा बाजार से ई-रिक्शा रिपेयरिंग करवाया गया जिसमें उनके 10 हजार धनराशि व्यय हुई।

ईश्वर प्रसाद ने ई-रिक्शा के पार्ट्स जो मरम्मत के उपरान्त बदलवाये गये आयुक्त के सम्मुख प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि वह मजदूर है और बैंक की किस्त भी देनी है। श्री प्रसाद ने आयुक्त सेे ई-रिक्शा मे मरम्मत में लगी 10 हजार की धनराशि एजेन्सी स्वामी से वापस दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेल में बीच हैंडबॉल लीग मैचों का शुभारंभ,,,महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता

आयुक्त के सम्मुख जो पार्ट्स प्रस्तुत किये गये वह सही कम्पनी के नही पाये गये। आयुक्त ने मौके पर 10 हजार की धनराशि एजेन्सी स्वामी से ईश्वर प्रसाद को वापस देने के निर्देश दिये साथ ही आयुक्त ने आरटीओ संदीप सैनी को शहर में सभी ई-रिक्शा एजेन्सी के जांच के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

अमलतास सोसाइटी हल्द्वानी कालोनी वासियों द्वारा आयुक्त को बताया गया कि उनको कालोनी में एजीएम करानी है जिसमें कालोनाईजर द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिस पर आयुक्त ने कहा कि एजीएम कराने में कोई विरोध उत्पन्न करता है उसके विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित को दिये।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...