गर्वभती महिलाओ के ईलाज \ जाँच \ दवाईयों के नाम पर होता है % का खेल
ऐसे मामले भी आये जब आशा वर्करों ने सीधे महिला अस्पताल की सीएमएस \ डॉ पर भी आरोप लगाए % के आरोप कहा कि इस खेल में इनका भी है हाथ
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि हल्द्वानी महिला सरकारी अस्पताल में काफी लम्बे समय से दवाइयों एवं जांचो में कमीशन का चल रहा है | आने वाले गर्वभती महिलाओ के ईलाज \ जाँच के नाम पर आशा वर्करों द्वारा % के खेल में मेडिकल स्टोर प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाँच व ईलाज के नाम पर साथ ले जाकर डॉ से लिया जाता है % जैसे शंकर हॉस्पिटल – मीना शाह नर्सिंग होम – बॉम्बे हॉस्पिटल कई ऐसे मामले भी आये जब आशा वर्करों ने सीधे महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ पर भी आरोप लगाए कि इस खेल में इनका भी हाथ है | आरोप प्रत्यारोप का खुलासा उस वक़्त हुआ जब विगत कुछ माह पूर्व एक गर्वभती महिला की डिलीबरी के मामले ने पकड़ा था तूल जिसके के बाद एक जाँच कमेटी गठित की गई थी | कमेटी की रिपोर्ट के पश्चात गाज आशा वर्कर पर गिरने के पश्चात अस्पताल में हंगामा भी हुआ था इसी कड़ी में





विगत सप्ताह आशा कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवतियों को प्राइवेट अस्पताल में आने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये सीएमएस डा0 ऊषा जंगपांगी को तलब किया था। आयुक्त ने डा0 जंगपांगी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन आशा कार्यकत्रियों की मानिटरिंग कर समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा भविष्य में इस प्रकार की समस्यायें दोबारा ना आयें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595