अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन,ध्वस्तीकरण और मुकदमा दर्ज के निर्देश
बनभूलपुरा में छापेमारी अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश, कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों से माँगा स्पष्टीकरण
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लाईन नम्बर- 8 व 12 वनभूलपुरा में अवैध भवन निर्माण के ध्वस्तीकरण के मौके पर दिये निर्देश।
सोमवार सायं आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बनभूलपुरा लाईन नम्बर 8 व 12 में अवैध रूप से बनाये जा रहे भवनों का स्थलीय
निरीक्षण किया। रावत ने बिना नक्शे पास कराये बनाये जा रहे दो भवनों को मौके पर ही ध्वस्तीकरण के आदेश दिये।
आयुक्त ने नगर निगम तथा प्राधिकरण के अधिकारियों के स्पष्टीकरण के आदेश भी मौके पर दिये। उन्होंने कहा नगर निगम एवं प्राधिकरण के अधिकारियों की संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सरकारी भूमि पर कब्जे तथा बेसमेंट से निकले खनिज की चोरी पर अवैध रूप से बन रहे भवन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230130_171340.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माण पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बेहद सख़्त नजर आ रहे हैं, आज बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में मस्जिद के पास हुए अवैध निर्माण पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश के बाद तोड़ने के आदेश दिये गये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230130_171354.jpg)
जिसके बाद से आसपास पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, वहां मौजूद लोगों ने कारवाई का जमकर विरोध भी किया और वहां मौजूद भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई, सीओ से लेकर थाना इंचार्ज तक के साथ वहां मौजूद लोगों ने जमकर नोकझोंक की, हालांकि इस भारी नोकझोंक के बावजूद पुलिस द्वारा बल का प्रयोग नहीं किया गया,
लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह के द्वारा विरोध कर रहे लोगों से बात की गई, जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण के आगे के हिस्से को थोड़ा गया, जमीन नजूल है, जो कि अभी तक फ्रीहोल्ड नहीं हो पाई है। ऐसे में नगर निगम की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है, आखिर नजूल की जमीनों को नगर निगम क्यों नहीं देख रहा, प्राधिकरण द्वारा निर्माण पर सील करने की कार्रवाई की गई है, सरकारी काम का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ आखिर पुलिस व प्रशासन क्या कार्रवाई करेगी यह बड़ा सवाल है ?
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकार मनीष कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल के साथ ही विद्युत, पुलिस महकमे के अधिकारी उपस्थित थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595