HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सत्यापन अभियान जारी
सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी, 12 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 300 लोगों का सत्यापन
कुल 300 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
50 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर कार्यवाही की गई।
12 मकान मालिकों पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान, कुल जुर्माना 1,20,000/- रुपये।
38 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए 10,250/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।
ख़बर शेयर करें
हल्द्वानी,,, अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में लगातार ऑपरेशन सेनीटाइज अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज रामनगर क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन कार्यवाही श्री प्रकाश चंद, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में, श्री सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर तथा सुश्री मनीषा मारकाना, तहसीलदार रामनगर एवं प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी द्वारा संयुक्त रूप से चलाई गई।

कार्यवाही हेतु क्षेत्र को कुल 02 सेक्टरों में बाँटकर 05 टीमों का गठन किया गया, जिसमें पुलिस, IRB एवं CAPF बल के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे। अलग-अलग टीमों द्वारा रेलवे पड़ाव, उठपड़ाव, खताड़ी, गुलरघट्टी, पूछड़ी, फौजी कॉलोनी, कार्बेट कॉलोनी, तेलीपुरा आदि स्थानों में व्यापक चैकिंग की गई।
इसके अतिरिक्त, सत्यापन के दौरान मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 05 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें से 04 वाहन सीज किए गए।
जनपद पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने किरायेदारों एवं मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595