HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी



हल्द्वानी l कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की पत्नी कविता ने

उत्तरायणी मेले में लोगों से की पति ललित के पक्ष में वोट की अपील,, कड़कड़ाती ठंड कोहरे के बीच हल्द्वानी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने अपने जनसंपर्क अभियान को जोर शोर से जारी रखा। बुधवार को ललित जोशी ने विधायक सुमित हृदयेश और प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के साथ वार्ड नंबर 8, जगदंबा नगर में घर-घर जाकर जनता से संवाद किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

ललित जोशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक जनआंदोलन से जुड़े नेता हैं और हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने हल्द्वानी के समग्र विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में शहर को नई दिशा मिलेगी।

कांग्रेस नेताओं ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह चुनाव हल्द्वानी के विकास और बदलाव का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा, “आपका समर्थन ही हमारी ताकत है। मिलकर हल्द्वानी को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले चलें।” इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने शीशमहल में भागवत में प्रतिभाग किया। वही हरीनगर में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया।

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की धर्मपत्नी कविता जोशी भी प्रचार अभियान में सक्रिय नजर आईं। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरायणी मेले में प्रचार की जिम्मेदारी संभाली। मेले में उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कविता जोशी ने कांग्रेस के विकास के विजन को साझा किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
कविता जोशी ने कहा कि उत्तरायणी मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है और इस तरह के आयोजन समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

सर्द मौसम के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला। जगह-जगह जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने जोर-शोर से पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। कांग्रेस नेताओं ने जनता से आग्रह किया कि वे इस चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देकर शहर को विकास के पथ पर अग्रसर करें।

इस जनसंपर्क अभियान ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। 23 जनवरी को होने वाले मतदान में हल्द्वानी की जनता का फैसला यह तय करेगा कि शहर की बागडोर किसके हाथों में होगी।
इस दौरान जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, खजान पांडे, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हेम पांडे, संजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, कैलाश शाह और दीपक शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595