संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ‘ हल्द्वानी | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पड़ोस में किराये पर रहने वाले पूनित शर्मा निवासी देवरिया, यूपी ने बीते साल तीन नवंबर को बहन की तबीयत खराब होने के बहाने कमरे में बुलाया। जब युवती पहुंची तो आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक्स पिला दी। उसके बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी फोटो खींची और वीडियो बनाया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/default.jpg)
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित युवती ने कहा है कि वह अपने मामा के यहां रहती है और सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करती है। आरोप है कि उसके मामा के वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। डर के चलते उसने यह बात किसी को नहीं बताई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/bbbbbbbbbbbbb.jpg)
पीड़िता के मुताबिक जब आरोपी ने ब्लैकमेल कर उससे पैसे और जेवर मांगे तो उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिस पर युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। आरोपी भी सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करता है। आरोपी की बहन ने पीड़िता से उसके भाई का रिश्ता कराने के लिए दोनों की मुलाकात कराई थी।
थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जहरखुरानी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। जांच महिला एसआई रश्मि रावत को सौंपी गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595