ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में की पूर्ण तालाबंदी ऋचा सिंह के आग्रह पर खोले ताले आंदोलन जारी,, विस्तार से न्यूज देखे VIDEO

ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में की पूर्ण तालाबंदी ऋचा सिंह के आग्रह पर खोले ताले आंदोलन जारी,, विस्तार से न्यूज देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

आपदा के मद्दे नज़र जनताहित में सिटी मजिस्ट्रेट के आग्रह पर ताले खोले आंदोलन रहेगा जारी – अध्यक्ष योगेश तिवारी

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी के पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में ठेकेदारों का धरना कई दिनों से है | जारी वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदारों की रॉयल्टी में अवैध खनन नियमावली 2005 जब तक नहीं हटाई जाती है तब तक ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी ठेकेदारों के द्वारा सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं ,

यह भी पढ़ें 👉  111 कबाड़ी, 143 मोटर गैराज, 32 रिपेयरिंग की दुकानो के साथ 123 लोगों के चालान

आंदोलन को तेज़ करने को लेकर आज लोक निर्माण विभाग तिकोनिया में ताला बंदी की गई , कांट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी के द्वारा बताया गया कि हमारा एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुखिया से मिलने देहरादून गया था , परन्तु प्रदेश के मुखिया ने हमारी मांगो एवं ठेकदारों की समस्याओं के प्रति कोई भी ठोस नहीं लिया गया , मज़बूरन हमको आज लोक निर्माण विभाग तिकोनिया में ताला बंदी करने के लिए वाध्य होना पड़ा , धरने स्थल पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ठेकेदारों की समस्याओं को सुना , एवं सभी ठेकेदारों से आग्रह किया कि इस वक़्त पहाड़ो में आपदा आई हुई है , ये कार्यालय आपका ही है ताला बंदी से आपदाग्रस्त छेत्रो में कार्य वाधित होगा , पहाड़ो में अपने ही लोग रहते है , कार्य न होने से हमारे लोग ही प्रभावित होने जनहित के लिए कार्यालय के ताले खोल दे सिटी मजिस्ट्रेट के बात का सम्मान रखते हुए ठेकेदारों के द्वारा कार्यालय से खोले गए ताले परन्तु अभी हमारा आंदोलन समाप्त नहीं हुआ ये जानकारी अध्यक्ष योगेश तिवारी के द्वारा दी गई |

यह भी पढ़ें 👉  एमबी एजुकेशन ट्रस्ट करोड़ो के घोटाले में लिप्त ट्रस्ट द्वारा करोड़ो रूपये की हो रही बंदरबांट-मोहन सिंह नेगी आरटीआई कार्यकर्ता

अब देखना है कि कांट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी एवं प्रदेश सरकार के मुखिया ठकेदारो की समस्या का करेंगे रॉयल्टी में मिलेगी राहत