Ad

पार्षद ने दिखाई दबंगाई सरकारी कार्य में वाधा पहुंचाई

पार्षद ने दिखाई दबंगाई सरकारी कार्य में वाधा पहुंचाई
ख़बर शेयर करें -

आजकल महानगर हलद्वानी में अधिकारियों द्वारा वैधानिक कानूनी कार्यवाही के दौरान ऐसे मामले बढ़ते जा रहे है ?
सबसे अहम सवाल देश का संविधान या कानून किसी भी व्यक्ति को सार्वजानिक स्थान ( पब्लिक पैलेस ) में सरकारी कार्य में वाधा डालने या किसी भी
प्रशासनिक उच्चाधिकारी से अभद्र व्यवहार करने वाहन की चाबी छीनने का मौलिक अधिकार देता है |

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज महानगर हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के साथ मोर्चा संभालते हुये डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए स्वय कूड़ा वाहन चलाते हुये कालाढूँगी रोड पर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा था | इसी दौरान मुख्य मार्ग पर सड़क पर अतिक्रमण करते हुऐ कार्य कर रहे कारोबारी पाए जाने पर मुख्य नगर आयुक्त ने दुकान की सील करने की की गई कार्यवाही इसी दौरान

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा एव कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने नए थाना/ चौकियों की दी सौगात> देखे VIDEO

नगर निगम पार्षद ने अपनी दबंगाई दिखाते हुए सहायक नगर आयुकर से छीनी गाड़ी की चाबी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के...