Ad

नगर निगम अधिकारियो के साथ वार्डो स्वच्छ बनाने में पार्षद उतरे मैदान

नगर निगम अधिकारियो के साथ वार्डो स्वच्छ बनाने में पार्षद उतरे मैदान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर जहा एक ओर हड़ताल पर है वही दूसरी ओर PCS अधिकारी नगर निगम के अन्य अधिकारियो के साथ शहर को स्वच्छ रखने में कर रहे दिन रात कर रहे कार्य इसी क्रम में नगर निगम

यह भी पढ़ें 👉  80 वर्षो से देश की राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टिया नहीं बना सकी एक पुल ग्रामीण करेंगे 2022 विधानसभा चुनावो का वहिष्कार

पार्षद भी कंधे से कंधा मिलाते हुए वार्डो को साफ़ रखने में मिसाल कायम करते हुये कर रहे सराहनीय कार्य |

दिनांक 29.11.2022 को उक्त कार्मिक कार्य पर उपस्थित आए और कार्य किया
एवम

यह भी पढ़ें 👉  607 ग्राम स्मैक के साथ 2 नशे के सौदागर साजिद व दिलशाद एसओजी व लालकुआं पुलिस हिरासत में टीम को पचास हजार का नकद ईनाम

इन वार्डों में माननीय पार्षद की निगरानी में door to door कूड़ा उठाया गया
कुल 92 कर्मचारी काम पर वापस आ गए हैं और 32 वार्ड और कमर्शियल क्षेत्र में door to door वाहन चल गया है

यह भी पढ़ें 👉  डीएफओ नैनीताल जान जोखिम में डाल टीम के साथ आग बुझाने जंगल पहुंचे पहाड़ के जंगलों में आग ही आग

इंद्रा नगर का

पापू का बगीजा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...