तहरीर मिलते ही मामले की जांच की जाएगी एवं जो भी परिजनों की आशंका है उसको दूर किया जाएगा>कोतवाल हरेंद्र चौधरी
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में ऑटो चालक की मृत्यु बनी रहस्य जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार ( 13 मई ) को एक युवा गौलापार खेड़ा इंडियन पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला जिसकी सूचना वहा मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा की घायल युवक उनके ही परिवार का है जिसको तत्काल आनन-फानन में सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी लाया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-19-at-02.41.19-1.jpeg)
यहां डॉक्टरों के द्वारा युवक को उपचार देने के उपरांत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान कल मध्यरात्रि घायल युवा का देहांत हो गया जिसके बाद युवक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा हल्द्वानी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया
ऑटो मैकेनिक की इलाज के दौरान मौत हादसा या हत्या बना रहस्य
जानकारी के मुताबिक थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरानगर नूरी मस्जिद निवासी 27 वर्षीय शहजाद उर्फ गोपी पुत्र मुख्तियार शनिवार 13 मई को अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गया था जहां से उसके मिलने वाले कुछ लोग शहजाद को अपने साथ गौलापार ऑटो ठीक कराने के लिए ले गए
शहजाद की बहन का कहना है उनके द्वारा शाम लगभग 5 बजे फोन करने पर शहजाद के फोन का स्वीच ऑफ़ बता रहा था रात लगभग 8:00 बजे शहजाद के नंबर से किसी अंजान व्यक्ति ने शहजाद के भाई को फोन करके बताया कि गौलापार खेड़ा इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है
जिसे मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल लाया गया शहजाद के परिजनों ने अस्पताल जाकर देखा शहजाद काफी घायल अवस्था में था जिसे प्राथमिक उपचार देने के पश्चात सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया वही बताया जा रहा है कि 19 मई की मध्य रात्रि इलाज के दौरान शहजाद की उपचार के दौरान हो गई मृत्यु
मृतक की बहन का आरोप है कि उसके भाई से शहजाद की हत्या की गई है इधर कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर या शिकायती पत्र संबंधित थाने चौकी में नहीं दिया गया है वही कोतवाल हरेंद्र चौधरी का कहना है कि तहरीर मिलते ही मामले की जांच की जाएगी एवं जो भी परिजनों की आशंका है उसको दूर किया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595