” HS NEWS ” ATUL AGARWAL -HALDWANI | दिनांक 01 जुलाई, 2023 को श्री बाबू लाल प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग हल्द्वानी तथा श्रीमती ममता चंद उप प्रभागीय वनाधिकारी नन्धौर एवं शारदा के निर्देशन में श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल रेंज द्वारा हरित मित्र अभियान की शुरूआत की गयी। श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि वन महोत्सव/हरेला पर्व अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार, जागरूकता एवं सामाजिक संस्थाओ, विद्यार्थियों, महिलाओ एवं ग्रामीणों की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जौलासाल रेंज में वन महोत्सव के प्रारम्भ में हरित मित्र अभियान की षुरूआत की गयी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-04-at-03.40.15.jpg)
श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि हरित मित्र अभियान में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसहभागिता बढाने के लिये रेंज स्तर पर घर-घर जाकर ग्रामिणों को जागरूक किया जायेगा। हरित मित्र अभियान में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये स्कूलो में जाकर निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। हरित मित्र अभियान में स्थानीय युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वंय सेवी संगठनों, विद्यार्थियों इत्यादि द्वारा बड़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-04-at-03.41.39.jpg)
श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि हरित मित्र अभियान अंतर्गत समस्त प्रतिभागियों को मिषन लाईफ के बारे में भी जागरूक किया जायेगा। हरित मित्र अभियान में प्रतिभागियो को पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनायें रखनें की शपथ दिलाने के साथ ही हरित मित्र अभियान में घर-घर जाकर स्थानीय लोगों को सिंगल यूज पालीथीन प्रतिबंध तथा स्वच्छता बनायें रखनें के बारे में जागरूक किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-04-at-03.41.23.jpg)
श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा हरित मित्र अभियान में प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में विचारो के आदान-प्रदान एवं अनुभव साझा करने हेतु हरित मित्र के नाम से व्हाटसप ग्रुप संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेंज स्तर पर ईको-चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री दिनेश चन्द्र आर्या उप वन क्षेत्राधिकारी, श्री दीपक परिहार वन बीट अधिकारी, श्री धरम सिंह मेहता वन दरोगा, श्री मथुरा दत्त जोशी वन दरोगा, श्री गोपाल दत्त जोशी, श्री श्रवण सिंह, श्री जमन सिंह, श्री जीवन चन्द्र जोशी इत्यादि।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595