लगभग 16 वर्षों से विवादित भूमि में अचानक हुए इस विशालकाय निर्माण भी संदेह उत्पन्न करता है
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक भूमि पर दबंगो द्वारा कब्ज़े की एक बड़ी खबर मिल रही है बच्चीपुर धमोला
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/768-512-10796172-thumbnail-3x2-image.jpg)
थाना कालाढूंगी , तहसील कालाढूंगी में स्थित भूमि स्वामी मनोज पाठक ,निर्मल पाठक ,विजय कुमार आदि पुत्र स्वर्गीय गोपाल दत्त पाठक एवं मोहित पाठक ,रोहित पाठक ,साकेत पाठक आदि पुत्र स्वर्गीय मोहन चंद्र पाठक जानकारी के मुताबिक
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230726-WA0048.jpg)
प्रार्थी रितेश पांडे पुत्र दया किशन पांडे शिकायत कर्ता जो कि एक संगठन है विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक उक्त भूमि के संबंध में एक शिकायती पत्र न्यायालय आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल के समक्ष मक्खन आदि पुत्रों स्वर्गीय चानाराम से गतिमान है
- जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम बच्चीपुर धमोला में स्थित अपनी भूमि में स्थापित बाबा छेत्रपाल के मंदिर में हरेला पर्व पर दिनांक 23 \ 7 \ 202 3 को वर्णित भूमि में पूजा अर्चना करने पहुंचने पर वहा का नजारा देख हद्प्रद रह गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-25-at-20.24.03.jpg)
उक्त भूमि शिकायत कर्ता मक्खन आदि पुत्रों स्वर्गीय चानाराम निवासी हरिपुर विजयपुर धमोला एवम मोहम्मद यासिन पुत्र स्व0 यामीन निवासी बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी के द्वारा न्यायलय में विधाराधीन उक्त भूमि स्थापित बाबा छेत्रपाल के मंदिर को खुर्द बुर्द कर लगभग 16 वर्षों से विवादित भूमि में अचानक हुए इस विशालकाय निर्माण भी संदेह उत्पन्न करता है मंदिर के आसपास एक विशालकाय टिनशेड का अवैध निर्माण करा दिया गया है एवं प्रार्थी की भूमि में लगे लोहे के एंगिल भी धवस्त कर दिए गए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230726-WA0049-1.jpg)
प्रार्थी ने मौके पर उपस्थित उक्त मक्खन व उसके भाई ने इसके बारे में मो यासीन को बताया कि इस भूमि का मामला न्यायलय में विधाराधीन प्रार्थी द्वारा बताने पर वह लोग उत्तेजित हो गए एवं प्रार्थी को धमकी दी अभी मंदिर तोड़ा है अब तुम यहां आस-पास भी नजर आए तो जान से हाथ धो बैठोगे यह इलाका हमारा है इस भूमि पर हम मदरसे का निर्माण करा कर रहेंगे तुम्हें जो करना है कर लो
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230726-WA0050-2.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230726-WA0047.jpg)
यहां सभी हमारे समुदाय के लोग है हमारा कोई बालबांका भी नहीं कर सकता , वही शिकायत कर्ता के द्वारा ये जानकारी भी दी गई कि उक्त संबंध में लगभग 2 माह पूर्व सभी वाद और विवादों से निस्तारण हेतु मक्खन एवं यामीन द्वारा बची हुई शेष भूमि मदरसा जामिया फातिमा को मदरसा निर्माण हेतु दान में दे दो हम लोग इस भूमि की एवज में ( 50 लाख ) रुपयों का भुगतान देंगे
इस प्रस्ताव को प्रार्थी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था जिस पर प्रार्थी के फोन पर सहारनपुर से एक फोन भी आया
जिसके पश्चात प्रार्थी एवं उसके साथ वालो ने मोहम्मद यासिन पुत्र स्व0 यामीन निवासी बच्चीपुर के द्वारा जान से मारने की दी गई धमकी को मद्देनज़र रखते हुए प्रार्थी व उसके परिवार एवम उसकी संपत्ति की रक्षा करने के इस संदर्भ में एक पत्र दिनांक 24 \ 7 \ 202 3 को थाना अध्यक्ष कालाढूंगी , तहसील कालाढूँगी ( जिला नैनीताल ) में शिकायतकर्ता रितेश पांडे पुत्र किशन पांडे ग्राम मोहल्ला वार्ड नंबर 16 के द्वारा दिया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595