संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी ,गोलापार,,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज गोलापार के एक निजी वेंकट हाल मैं संपन्न हुई,बैठक मैं बोलते हुए संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि कोरोना काल से व्यापारियों का कारोबार मैं खासा असर पड़ा है,कई कारोबारी अभी भी संभल नहीं पा रहे हैं,बाबजूद इसके सरकारों ने व्यापारियों की कोई मदत नही की, जबकि व्यापारियों ने हमेशा सरकारों को सहयोग किया,उन्होंने कहा की संगठन की निष्क्रिय इकाइयों व पदाधिकारियों मैं शीघ्र फेर बदल किया जाएगा,
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल व संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानीने की,
बैठक मैं अल्मोड़ा इकाई के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने कहा सेंपलिग के नाम पर जगह जगह व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, जबकि गेटों से माल धड़ल्ले जा रहा है गांव देहात के दुकानदार जो माल उनको सप्लाय हो रहा है उसी को बेचते है,
संरक्षक ऐन बी गुणवंत ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया,कार्यक्रम संयोजक मुकेश बेलवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने हमेशा व्यापारी हित मैं काम किया है,आगे भी करेंगे,
डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,जगमोहन चिलवाल ने भी कहा कि संगठन लगातार प्रगति कर रहा है,
युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता,जिला युवा अध्यक्ष रवि गुप्ता, ने कहा कि सरकार उनको राहत पैकेज दे,
बैठक मैं मौजूद रेवाधर बृज वासी, शशि वर्मा, राकेश अग्रवाल,कुमायूं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा,संजय प्रगाई,सुशील भट्ट,बावड़ी,विजय गुप्ता,भूपेश ,सुनाल,सहित कई लोगों ने बैठक मैं शिरकत की,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595