संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी \ नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में खेलों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार रन टू लिप नैनीताल के तत्वधान में रेसलिंग नैनीताल जोन का आयोजन किया जिसमे पहला रन 2 लाइव ट्रायथलॉन नैनीताल 2023
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
23 अप्रैल को आयोजन किया गया। इसमें 14 व्यक्तिगत प्रतिभागी और 12 टीमें थीं। प्रतिभागियों की कुल संख्या 50 थी। प्रतिभागियों को 270 मीटर तैरना, 25 किमी साइकिल चलाना और 10 किमी दौड़ना था। रन2लाइव एसोसिएशन ऑफ नैनीताल द्वारा आयोजन में शुभारंभ रविवार को नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230424-WA0006.jpg.webp)
इस कार्यक्रम की शुरुआत नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने की, जबकि पुरस्कार वितरण विभा दीक्षित सीओ सिटी नैनीताल और ब्रदर हेक्टर पिंटो, सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के प्राचार्य ने किया ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनो से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है तो वही बच्चों अपने जीवन स्तर को सुधारते हुए देश प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन करते हैं।
नैनीताल के सागर देवारी ने आयरनमैन वर्ग जीता जबकि हल्द्वानी की क्लब तिकड़ी ने टीम चैंपियनशिप जीती।
खेल आयोजक रन टू लिप राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीआर पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के लगभग 50 खिलाडियो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे ढाई सौ मीटर का स्विमिंग 25 किलोमीटर साइकिलिंग 10 किलोमीटर रनिंग रेस प्रतियोगिता किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595