आगामी 15 जून कैंची मेले से पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के उप जिला अधिकारी ने अधिकारीयों को दिए,,,,

आगामी 15 जून कैंची मेले से पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के उप जिला अधिकारी ने अधिकारीयों को दिए,,,,
ख़बर शेयर करें -

HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

खबर शेयर करे

पर्यटन सीजन में जिले के भवाली, भीमताल, कैंची आदि क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था ठीक करने व आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मोहय्या कराए जाने हेतु प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है, इसी को लेकर के शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलीक के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारीयों द्वारा भीमताल, भवाली,कैंची आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान शटल सेवा पार्किंग स्थलों में आवश्यक सुविधाओं के साथ ही भीमताल झील में वोटिंग सुविधा आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई।

इस दौरान शटल पार्किंग स्थल भीमताल के निरिक्षण के दौरान स्थल पर पर्यटकों एवं चालकों हेतु आवश्यक सुविधाऐं पर्याप्त न होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल को शटल पार्किंग स्थल पर पेयजल की उचित व्यवस्था किए जाने के साथ ही पर्याप्त संख्या में शौचालय स्थापित करने विद्युत लाईट व्यवस्था शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  विद्युत कर्मी ने कायम की मानवता की मिसाल अज्ञात घायल को पहुंचाया अस्पताल

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारीयों के साथ भीमताल झील में संचालित वोट स्टैंड का भी निरिक्षण किया, और अवैध रूप से संचालित वोट स्टैंड को

तत्काल हटाए जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को दिए। इस दौरान कहा कि जिनका पंजीकरण समाप्त हो गया है उनका पुनः पंजीकरण कराने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो वोट स्टैंड चिन्हित किए गए हैं वहीं से वोट संचालित हो।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर नशेड़ी बना बीरु पानी की टंकी पर टंगा पुलिस के छुटे पसीने>VIDEO

क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ भवाली सेनीटोरियम के निकट वन चौकी को शीघ्र निर्धारित नए स्थान पर शिफ्ट करने के भी निर्देश वन विभाग के अधिकारीयों को दिए। इस सम्बन्ध में उन्होंने लोनिवि के अधिकारीयों को वन चौकी हेतु सेड का निर्माण तत्काल करने के निर्देश दिए।

उप जिलाअधिकारी नैनीताल द्वारा भवाली शटल पार्किंग स्थल का भी अधिकारियों के साथ निरिक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान वहॉ विद्युत व्यवस्था न होने से हो रही समस्या के त्वरित समाधान हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को तुरंत पार्किंग स्थल विद्युत व्यवस्था व स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मुखिया आज हल्द्वानी रामनगर में

इस दौरान उप जिला अधिकारी ने भवाली बाईपास का लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों के साथ निरिक्षण कर बाईपास को मुख्य सड़क से जोड़े जाने हेतु बन रहे मोटर पुल का भी स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति के साथ होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैनपावर बढ़ाते हुए मोटर पुल को आगामी कैंची मेले से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारीयों को दिए।

इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली दीपक कुमार, सिंचाई विजेंद्र कुमार ईओ नगर पालिका भवाली सुधीर कुमार, भीमताल उदयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...