- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से जिला उधमसिंह नगर के शहर नानकमत्ता से मिल रही है जानकारी के मुताबिक आज प्रातः बाबा तरसेम सिंह डेरे परिसर में कुर्सी पर बैठे थे।
- डेरे का बड़ा गेट खुला हुआ था,इसी दौरान बाइक सवार दो युवक अंदर घुस आए और बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां दाग दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल के पास पहुंचे सेवादार घायल बाबा को खटीमा स्थित अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाl
![This image has an empty alt attribute; its file name is 28_03_2024-murder_23684233.jpg](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/03/image.jpeg)
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह पर फायरिंग कर दी। बाबा को घायल अवस्था में खटीमा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर दोनों बदमाश बाइक पर आए थे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सेवा प्रमुख बाबा की गोली मार के हत्या की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। डेरा कार सेवा बाबा के समर्थक डेरे में जुटने शुरू हो गए है, दोनों बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी, घटना सुबह 6:00 बजे तड़के की बताई जा रही है। पुलिस ताबड़तोड़ छापे मार रही है सीसी कैमरे में दो युवक मोटरसाइकिल पर दिखाई दे रहे हैं घटना की जानकारी मिलते ही लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने इस घटना की निंदा की है| सूत्रों के मताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुष्कर सिंह धामी तथा लोकसभा प्रत्याशी भाजपा अजय भट्ट आज शाम को डेरा में जाएंगे|
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595