HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



हल्द्वानी,,,धाकड़ धामी की सरकार ने प्रदेश को भय अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया था परंतु प्रदेश के उधम सिंह नगर में निरंतर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है रुद्रपुर में 24 घंटे के अंदर बाप बेटे को गोलियों से भूना दो पंपों पर कट्टो दिखाकर हुई लुटपाट की गई एक ओर लॉ इन ऑर्डर की बड़ी बड़ी बाटे वही दूसरी ओर लगातार हो रहे अपराध ?


जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के ज़िले उधम सिंह नगर के शहर रुद्रपुर में सोमवार तड़के जमीन विवाद को लेकर दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया।

दुकान पर लगे सीसीटीवी से मामले की जानकारी के बाद गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ दुकान पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दुकान के पास आते ही कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में गुरमेज (60) के पैर और मनप्रीत (26) के सीने में गोली लगी। हनी ने भागकर जान बचाई।
विवादित दुकान पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में गोलीबारी की घटना में एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि तीसरा सदस्य किसी तरह मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर की गल्ला मंडी स्थित लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स नामक दुकान को लेकर ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह (60) और मॉडल कॉलोनी के दिनेश सलूजा व अवधेश सलूजा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी मशीन लेकर जबरन कब्जा करने पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिलने पर गुरमेज सिंह अपने दो बेटों, हनी और मनप्रीत (26) के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही वे दुकान के पास पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में गुरमेज के पैर और मनप्रीत के सीने में गोली लगी, जबकि हनी किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
दूसरी घटना बदमाशों ने किच्छा नेशनल हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर तमंचों के बल पर सेल्समैन से 80 हजार रुपये की लूट की। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी के कैद हो गई। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर रोड पर फ्यूल्स के नाम से नगर के पेट्रोल पंप है। यह पंप दो महीने पहले ही खुला है। देर रात रात लगभग 11:30 बजे जब सेल्समेन ओवैस और अजय ड्यूटी पर थे तो दो बाइकों पर तीन-तीन बदमाश हथियारों समेत पंप पर आए एक-एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा जबकि दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर सेल्समैनों को कब्जे में ले लिया और 80 हजार रुपये लूटकर रुद्रपुर की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों ओर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कुछ नहीं पता चला। पुलिस के अनुसार घटना खुलासे के लिए के लिए दो टीमें बनाई गई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है। उधर, 24 घंटे भीतर खटीमा के पेट्रोल पंप पर लूट के बाद दूसरी वारदात कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट इलाके में भी 6 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बल पर पेट्रोल पंप सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट डाली. बदमाशों ने झनकट स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595