दीक्षांत बना सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता का चैंपियन।

दीक्षांत बना सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता का चैंपियन।
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नालंदा स्कूल में खेली गई उक्त प्रतियोगिता में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी की टीम ने बिना कोई मुकाबला हारे हुए 12 अंक बनाकर उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया प्रतियोगिता में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के वैभव पांडे टीम के कप्तान रहे उनके नेतृत्व में अंश झा, तेजस तिवारी एवं सक्षम दर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजेता बनाया।

वहीं वैभव पांडे ने अपने 7 के 7 मुकाबलो में जीत हासिल कर प्रथम बोर्ड में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि स्कूल के लिए हासिल की उक्त प्रतियोगिता में गाजियाबाद गौतम बुध नगर मुजफ्फरनगर मेरठ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुरादाबाद, बागपत, मथुरा, आगरा, शामली, बिजनौर हापुर बरेली, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, सहित 47 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इन सभी के बीच में दीक्षांत के सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को शिखर पर पहुंचा कर स्कूल व हल्द्वानी शहर के नाम को नई उपलब्धि प्रदान की। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर स्कूल निदेशक श्री समित टिक्कू स्कूल निर्देशिका श्रीमती स्मृति टिक्कू प्रधानाचार्य श्री रूपक पांडे जूनियर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रबलीनआहूजा वर्मा, किशन तिवारी, शतरंज के प्रशिक्षक नीरज शाह, अंजना, पंकज, कविता सहित स्कूल के सभी अध्यापकों ने उन्हें उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दी और भविष्य में इससे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

लीसा चोरी कारोबार में संग्लिप्त द्वारा नहीं दिखाए कागज़ात एसओजी /काठगोदाम पुलिस ने पहुँचाया हवालात > VIDEO

लीसा चोरी कारोबार में संग्लिप्त द्वारा नहीं दिखाए कागज़ात एसओजी /काठगोदाम पुलिस ने पहुँचाया हवालात > VIDEO

दीपावली पर्व के दृष्टिगत चल रही सघन चैकिंग के दौरान एसओजी एव काठगोदाम पुलिस ने60 टिन अवैध लीसा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए) परिवहन करते...