- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने अवैध शराब मफ़िआओ पर कसा शिकंजा यदि बात की जाये दिनेश जोशी ने मंगल पड़ाव चौकी चार्ज सँभालते ही सटोरियों , नशे मफ़िआओ , जुआरियो के खिलाफ युद्ध स्तर पर मंगल पड़ाव चौकी छेत्र में संचालित हो रहे अनैतिक कार्यो – सट्टा – जुआ – नशे के मफ़िआओ पर कार्यवाही करते हुए किये बड़े खुलासे –सबसे अहम बात सट्टा – जुआ – नशे का कारोबार पिछले कई वर्षो से फल फूल रहा था – आखिर संरक्षण ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव व पुलिस टीम द्वारा
हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में शिमला बूट हाउस के पीछे वाली गली से चेकिंग के दौरान अभियुक्त रितेश जयसवाल पुत्र अशोक जयसवाल निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा को स्कूटी में अवैध 01 पेटी रॉयल स्टैग विस्की व 01 पेटी मैक्डोवल्स विश्की अंग्रेजी शराब व 4 क्वार्टर 8 pm व्हिश्की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम
▪ श्री दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।
▪कांस्टेबल श्री भुपाल सिंह।
▪कांस्टेबल श्री संतोष बिष्ट।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595