1 मार्च की रैली को सफल बनाने को लेकर बातचीत व चर्चा की गई-अजेय

1 मार्च की रैली को सफल बनाने को लेकर बातचीत व चर्चा की गई-अजेय
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दिनांक 25 फरवरी 2023 / हल्द्वानी। आज भाजपा संभाग कार्यालय हल्द्वानी में 1 तारीख को नकल विरोधी कानून बनाये जाने के उपलक्ष्य में अजेय ने बैठक कर युवाओं का आवाहन किया और संगठन की रूपरेखा पर चर्चा की, जो लोग नकल के पक्षधर थे उन्हे जेलो में भेजा गया है इसलिए हमारे युवा मुख्यमन्त्री का आभार और धन्यवाद करने के लिए 1 मार्च को रैली का आयोजन किया गया है जिसमे संगठन से बातचीत व चर्चा की गई है।

युवाओं को उत्साहित करने के लिए और जो भ्रम फैला रहे है ऐसे लोगो को दण्डित करने के लिए सरकार अच्छा काम कर रही है और जो नकल के पक्षधर थे उन्हें जेलो में डाला जा रहा है। इसके लिए हमको पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करना चाहिए क्योकि सरकार ने नकल विरोधी कानून के लिए कड़े कानून बनाए है। रैली का सफल करने के लिए युवाओ को इनमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  अबकी बार 60 के पार- मदन कौशिक

अजेय जी ने कहा कि आगामी संगठन की तैयारी के लिए कार्यकर्ता को जुट जाने की

आवश्यकता है और बूथ स्तर पर टोलिया बनाने के लिए और पन्ना प्रमुखों की टोलिया बनाने

यह भी पढ़ें 👉  शौचालय में गंदगी पाई जाने पर शौचालय के सभी कर्मचारी को लगाई फटकार

के लिए हर मण्डल में एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है और सरकार के साथ खड़ा

रहना है और अपनी जिम्मेदारियो को सक्रियता से निभाना है।

जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कहा कि 1 मार्च को हमारी रैली सफल होगी युवाओ में अति उत्साह है। कार्यकर्ता अपने कार्य में जुटे है। हमको अपने संगठन की गति को और तेज करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ही एक मात्र पार्टी जो हर समाज को साथ लेकर चलती है -कासमी

इस अवसर पर मंच पे राजेन्द्र सिंह बिष्ट प्रदेश महामन्त्री नैनीताल प्रभारी कैलाश

शर्मा, गुंजन सुखीजा, राकेश नैनवाल, विजय गोयल, शंशाक रावत प्रदेश अध्यक्ष

युवा मोर्चा, श्री नवीन भट्ट, रंजन बर्गली मंच में मौजूद थे।

इसके अलावा विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, शिव अरोड़ा, मोहन बिष्ट, मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, सरिता आर्या, दीवान सिंह बिष्ट, हेमन्त द्विवेद्वी, राजेश शुक्ला, बेला तोलिया, प्रकाश रावत, दीपक मेहरा, चन्दन सिंह बिष्ट, भुवन भट्ट प्रताप बोरा, दिनेश खुल्बे, कार्तिक हर्बोला आदि लोग मौजूद थे।