जिलाधिकारी वंदना ने मल्ला महल के द्वितीय चरण में होने वाले कार्यों को लेकर किया निरीक्षण>>देखे VIDEO

जिलाधिकारी वंदना ने मल्ला महल के द्वितीय चरण में होने वाले कार्यों को लेकर किया निरीक्षण>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मल्ला महल के द्वितीय चरण में होने वाले कार्यों को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने कार्यदाई संस्था तथा संबंधित अधिकारियों के साथ मल्ला महल का निरीक्षण किया। इस संबंध में द्वितीय चरण में होने वाले कार्यों की शासन से वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मल्ला महल परिसर के सभी भवनों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान फेस-1 के कार्यों के साथ-साथ फेस-2 के कार्यों को भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए साथ ही फेस-2 में प्रस्तावित भवनों के नवीनीकरण तथा खराब भवनों के ध्वस्तीकरण के विषय में नियमानुसार समिति बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से कांग्रेस में शोक की लहर। डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के रूप में कांग्रेस व प्रदेश ने खोया एक स्तम्भः सूर्यकान्त धस्माना

उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि भवनों के रिनोवेशन एवं ध्वस्तीकरण के कार्य कार्यदाई संस्था द्वारा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कराए जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मल्ला महल परिसर के विभिन्न भवनों में उपयोग किए जाने वाली योग्य पुरानी लकड़ियों को रिसाइकल कर विभिन्न फर्नीचर आदि के कार्यों में उपयोग किया जाए। उन्होंने मालखाने की पुरानी एवं बहुमूल्य वस्तुओं को म्यूजियम गैलरी में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट स्टाफ को निर्देश दिए कि यहां से जो भी सामग्री खाली होनी है, उसे 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाए । साथ ही कार्यदाई संस्था को 20 मार्च तक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चल रहे प्रथम चरण के कार्यों को लेकर भी संबंधितों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति लाई जाए। साथ ही कहा कि आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को गति दी जाए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान अधिशाषी अभियंता आरईएस संजय भारती समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।