व्यापारियों का आरोप नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए तह बाज़ारी की रसीद काट अतिक्रमण को दे रहा बढ़ावा -व्यापारी
बाजार छेत्र के शौचालयों का अस्तित्व खत्म कर बना दिए व्यावासिक प्रतिष्ठान ?
नगर निगम की दुकानो में काबिज़ किरायदारों ने हज़ारो रूपये महीने की किराएदारी पर अन्य व्यापारी को दी दुकाने ?
बाजार छेत्र में नगर निगम की दुकानों में काबिज़ किरायदारों द्वारा दोमंज़िला निर्माण कर दुकाने मोटी रकम पर उठाई किराएदारी पर ?
बाजार छेत्र में नगर निगम की दुकानो में काबिज़ व्यापारियों ने बिना अनुमति के निर्माण कर कई फीट आगे बढ़ाई दुकाने ?
दुकानों के आगे मोटी रकम लेकर फड़ \ठेले लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने वालो के खिलाफ कार्यवाही ?
दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने पर शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन का विरोध ?
पहले व्यापारी तय करे कि वो अतिक्रमण के सासमर्थक है या विरोधी इस बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है




बाजार छेत्र के शौचालयों का अस्तित्व खत्म कर बना दिए व्यावासिक प्रतिष्ठान ?



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कुमाऊं के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी के बाजार छेत्र में अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है मुख्य बाजार छेत्र में व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानों के आगे कई फीट आगे तक अपनी दुकानों का सामान \ वाहन लगाने के पश्चात मोटी रकम कमाने के उद्देश्य से फड़ \ ठेले वालो को लगवाकर एवम पूरे दिन 4 पहिया वाहनों से लोडिंग \ अनलोडिंग का कार्य क्र मुख्य बाजार छेत्र में यातायात वयवस्था को वाधित करने का कार्य किया जाता है



— जिससे बाजार छेत्र आने वाले उपभोक्ताओं को खासी दिक्क्तों का सामना करते हुए , आये दिन टप्पेबाज़ो के द्वारा पर्स – मोबाईल – नकदी पर हाथ साफ किया जाता है – वही बाजार छेत्र में आने वाले उपभोक्ताओं का ऐसी समस्याओं को देखते हुये बाजार छेत्र में आने से परहेज़ करने लगे है , जिसका सीधा असर व्यापारियों के कारोबार को कही न कही प्रभावित कर रहा है



जबकि समय समय पर शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती है , परन्तु ऐसा प्रतीत होता है मुख्य बाजार के व्यापारियों ने ठान ली है कि हम नहीं सुधरेंगे ,

वही आये दिन सामाजिक संगठन , व्यापर मंडल के पदाधिकारी आये दिन नासूर बनते जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन लेकर शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान के लिये पहुँचते है –

वही जब शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचते है – जो बाजार छेत्र में नासूर अतिक्रमण हटाने की मांग करते है



वही शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के अधिकारियो के विरोध करते हुये व्यापारियों के उत्पीड़न करने का आरोप हुए राजनीति करते नज़र आते है



बाजार छेत्र के शौचालयों का अस्तित्व खत्म कर बना दिए व्यावासिक प्रतिष्ठान ?

एक बहुत बड़ा अहम सवाल है कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के बाजार में अतिक्रमण को लेकर जब इस विषय में उच्च अधिकारियों से वार्ता करने पर बताया जाता है कि हम अतिक्रमणकारियों खिलाफ ठोस कदम उठा रहे हैं परंतु नजारा देखकर ऐसा प्रतीत होता है यह केवल एक दिलासा दिलाने की बातें की जाती हैं आखिर कब लगेगी अवैध अतिक्रमण पर लगाम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595