साप्ताहिक शनिबाज़ार ठेके के विरोध प्रदर्शन में छूटभैय्या नेता पहुंचे नेतागिरी चमकाने ?



जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
सूत्रोंनुसार विगत पिछले कई वर्षो से अवैध वसूली पर लगाम कसने की तैयारी में नगर निगम
सड़को पर कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों से – 500 प्रतिदिन वसूली करने वाले ?
सूत्रोंनुसार संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों के द्वारा की जा रही है अवैध वसूली
शनिबाज़ार में सूत्रोंनुसार कुछ समाजसेवी जनप्रतिनिधियों का फड़ आवंटित करने में हावी वर्चस्व ?
अपने को समाजसेवी कहलाने वाले फड़ व्यापारियों से अवैध वसूली करने वालो के समर्थन में पहुंचे छूटभैय्या नेता नेतागिरी चमकाने



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज नगर निगम हल्द्वानी की भूमि पर साप्ताहिक शनिबाज़ार विरोध के चलते नहीं लगा बाज़ार नहीं आये व्यापारी | जानकारी के मुताबिक अपना शनि बाजार कल्याण समिति के लोगों ने नगर निगम हल्द्वानी द्वारा शनिबाजार का ठेका करने का विरोध किया | शनि बाजार कल्याण समिति के लोगों ने शनि बाजार परिसर स्थल पर धरना दिया एवं नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी करते हुए ठेका प्रथा का विरोध किया गया

शनि बाजार का ठेका न करने की मांग की धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि नगर निगम ने अपना आदेश वापस न लिया तो वह नगर निगम प्रशासन का जमकर विरोध करेंगे समिति के लोगों ने कहा कि वह किसी भी हालत में शनि बाजार का ठेका नहीं होने देंगे चाहे कुछ भी हो जाए
महानगर हल्द्वानी में अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ लोग जनता को एहसास कराने में ही लगे रहते है कि उनसे बड़ा हमदर्द दूसरा कोई नहीं ऐसे महानुभावो का एक ही उद्देश्य ( मौके की तलाश फोटो छपास ) आज शनि बाजार कल्याण समिति के लोगों को द्वारा शनिबाजार का ठेका करने का विरोध किया आयोजित धरने प्रदर्शन स्थल पर छूटभैय्या नेता पहुंचे नेतागिरी चमकाने


वहीं नगर निगम आयुक्त का कहना है कि विगत पिछले कई वर्षों से लगातार अवैध वसूली के चलते नगर निगम को हो रही राजस्व की हानि जिसके मद्देनजर नगर निगम की बोर्ड की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि शनि बाजार को ठेके पर दिया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595