दून और नैनीताल फिर टॉप पर प्रदेश में मिले 183 कोरोना के नए मामले ,,देखिए आज कितने केस कहा आये

दून और नैनीताल फिर टॉप पर प्रदेश में मिले 183 कोरोना के नए मामले ,,देखिए आज कितने केस कहा आये
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ देहरादून। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना के नए के केसों की संख्या 183 पहुंची । इस बीच किसी कोरोना संक्रमित ने दम तो नहीं तोड़ा अलबत्ता 117 लोगों को स्वास्थ्यलाभ के बाद घर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  निगम के नव सम्मिलित क्षेत्रों में बजबजा रही गन्दगी
Recovery and covid, pictured by word Recovery and viruses to symbolize that Recovery is related to coronavirus pandemic, 3d illustration

अब प्रदेश में 808 एक्टिव केस है। डराने वाली बात यह है कि देहरादून और नैनीताल जिलों में कोरोना के नए मामलों में कल से कोई ज्यादा अंतर दिखाई नहीं पड़ रहा है। हां अल्मोड़ा में आज सात नए केसों ने स्वास्थ्य महकमें के माथे पर सिलवटें बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में फेफड़ों के कैंसर की घटनाओं में हर साल वृद्धि : डॉ. जिंदल

पिछले 24 घंटों में देहरादून में 113, नैनीताल में 40, हरिद्वार में 9, अल्मोड़ा में 7,उधमसिंह नगर और टिहरी में 4—4, पिथौरागढ़ में 3, और चमोली में कोरोना के दो नए केस मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जल संस्थान के अधिकारियो की घोर लापरवाही हुई उजागर

बागेश्वर, चंपावत, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में आज किसी भी नए कोरोना संक्रमित की शिनाख्त नहीं हुई।